बैहर (नईदुनिया न्यूज)। वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर समान्य व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो इकाई जबलपुर की संयुक्त टीम ने बैहर से परसवाड़ा के पास परसवाड़ा बैहर मार्ग पर बुधवार को बाघ के 25 नग मूंछ के बाल सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।आरोपित गुरुवार को न्यायालय में पेश न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक में सवार दो लोगों द्वारा बाघ के मूंछ के बाल तस्करी कर रहे है।
दोनों टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपितों को रोककर पूछताछ करने पर परसवाड़ा ले जाना बताया गया।पकड़े गए आरोपित सुरेश कावरे पिता स्व. नोहरू कावरे ग्राम सिहोरा लालबर्रा व लक्ष्मीचंद पिता सुखाजी डेहरे ग्राम घटोलगांव नेवरगांव लालबर्रा निवासी है।जिनके पास से बाघ के मूंछ के बाल सहित एक बाइक भी जब्त की गई है।आरोपितों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्ना धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।आरोपितों को बैहर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपितों को उप जेल बैहर भेजा गया।संरक्षित वन्य प्राणी बाघ का शिकार अवयवों की बिक्री करने वाले गिरोह की सूचना पर तिरलोत्मा वर्मा अतिरिक्त डायरेक्टर वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो, नरेंद्र कुमार सनोडिया मुख्य वनसंरक्षक बालाघाट, अभिजीत राय चौधरी रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर, अभिनव पल्लव वनमंडल अधिकारी उत्तर समान्य बालाघाट, लोकेश निरापुरे उपवनमंडल अधिकारी बैहर सामान्य के निर्देशन में कृष्ण कुमार मरावी वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर सामान्य के मार्गदर्शन में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर एवं वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य की संयुक्त टीम के साथ में वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य से मनोज कुमार चौहान वनपाल, नदीम हुसैन,ललित मेश्राम, अख्तर खान, कपिल तिवारी, देवेंद्र कुमार मरावी, राजेंद्र गुप्ता, रमेश बाहेश्वर, अजय चंद्रवंशी, वाहन चालक रवि घुघवे, सुरक्षा श्रमिक नैनसिंह नेती द्वारा आरोपितों को हिरासत में लिया गया।