कटंगी (नईदुनिया न्यूज)। पूर्व मंत्री लोचनलाल ठाकरे एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सीताराम खंडेलवाल ने सांसद ढालसिंह बिसेन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वर्तमान में जबलपुर से अमरावती ट्रेन इटारसी से नागपुर होते हुए चलाई जाती है। उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे जबलपुर से बालाघाट से कटंगी से तिरोड़ी से तुमसर व नागपुर होते हुए अमरावती तक चलाया जाना चाहिए। इससे वारासिवनी से कटंगी, तिरोड़ी सीधे नागपुर और जबलपुर से जुड़ जाएंगे और बालाघाट वालों को भी एक अतिरिक्त ट्रेन का लाभ मिलेगा। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर ने भी इस प्रस्ताव को उचित समझा है, किंतु इस ट्रेन का संचालन पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के अंतर्गत आता है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति आवश्यक है। सांसद को रेल मंत्रालय से स्वीकृति दिलवाने का प्रयास करना चाहिए।
समाजसेवी राजेंद्र हीरावत ने कहा कि यह प्रस्ताव जबलपुर वासियों के हित में भी है। उनका यात्रा का समय बचेगा। अपेक्षाकृत कम दूरी की यात्रा तय करना पड़ेगा और किराए में भी काफी बचत होगी और साथ ही साथ बालाघाट जिलेवासियों को भी लाभ मिलेगा। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को इस प्रस्ताव पर गौर करना चाहिए। उन्होंने सांसद ढालसिंह बिसेन को प्रस्ताव पर ध्यान देने के लिए पत्र लिखा है। खंडेलवाल ने सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भी दबाव बनाने के लिए जबलपुर और बालाघाट के सांसद को अपने स्तर पर संदेश भेजकर अनुरोध करें। भाजपा के पूर्व सांसद केडी देशमुख एवं भाजपा नेतागण गौरव पारधी, किशनलाल कटरे, भोजराज देशमुख, मेष देशमुख, पूरनलाल चौधरी, यशवंत टेंभरे, महेंद्र कोचर, विजय पटले, नरेंद्र भैरम, शैलेंद्र सेठी, मनीष खंडेलवाल, प्रभाकर नायडू, मुकेश राहंगडाले, संदीप शर्मा, मुकेश चौकसे, पिंटू तिवारी, अवलेश पारधी आदि कार्यकर्ताओं ने इस मांग का पुरजोर समर्थन किया है और सांसद से अनुरोध किया है कि वे इस दिशा में सक्रिय प्रयास करेंगे।
रेल सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से अनुरोध
भाजपा नेता सीताराम खंडेलवाल ने मंडला जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बालकिशन खंडेलवाल को ट्रेनों के संचालन के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है। जिस पर बालकिशन खंडेलवाल ने आश्वासन दिया है कि वे इन प्रस्तावों पर और अन्य प्रस्ताव जो उनकी नजर में है। उन सब पर मंडला के सांसद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के माध्यम से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मंडला से इतवारी नागपुर व्हाया, कटंगी से तिरोड़ी, जबलपुर से अमरावती ट्रेन का रूट डायवर्ट होकर व्हाया नैनपुर, बालाघाट, कटंगी, तिरोड़ी, तुमसर हो जाए। जबलपुर से इंदौर एक्सप्रेस का बालाघाट से गोंदिया तक विस्तार और महाराष्ट्र एक्सप्रेस का नैनपुर से जबलपुर तक विस्तार, गोंदिया से बरौनी ट्रेन का बिलासपुर से कटनी का रूट डायवर्ट कर व्हाया बालाघाट, नैनपुर से कटनी कर दिया जाए।