लांजी (नईदुनिया न्यूज)। नगर में स्वच्छता अभियान चला कर खूब वाहवाही लूटी गई।लेकिन इन दिनों नगर में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। जगह-जगह लगे कचरे के ढेर नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के दावे की पोल खोल रही हैं। कचरे के ढेर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। दरअसल, नगर के सभी 15 वार्डों में गली व सड़क पर गंदगी की भरमार है। नालियां गंदगी से भरी हुई हैं पर सफाई के नाम पर मात्र औपचारिता ही की जा रही है।
नगर के लोगों ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर को स्वच्छ बनाने नप के द्वारा लाखों रुपये पानी की तरह बहा दिए गए है। बावजूद भी नगर स्वच्छता के पायदान पर कदम नहीं बढ़ा सका है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के पास दर्जनों सफाई कामगार हैं। इनके अलवा सफाई दरोगा भी पदस्थ है। लेकिन इसके बावजूद भी नगर को स्वच्छ नहीं जा रहा है।नगर के बस स्टैंड परिसर के अलावा अन्य नगर में बनी नाली की सफाई ना होने के कारण समूचे बस स्टैंड परिसर व आसपास लगी दुकानों का पानी गंदा पानी फैल रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नगरवासियों ने नगर परिषद से मांग की है नालियों व सड़कों की सफाई कराकर कचरे को नगर से दूर फिकवाया जाए ताकि संक्रामक बीमारिया ना फैल सके।
सालेटेकरी सड़क मार्ग स्थित मिनी स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा गंदगी डाली जा रही है।डोर टू डोर कचरा उठाने वाली नगर परिषद के कर्मचारियों ने स्टेडियम को ही कचरा प्वाइंट बना दिया है।सफाई कर्मचारी बिना रोक टोक के यहां कूड़ा डालकर नगर परिषद के नियम व आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आते है। इसकी सूचना भी नगर परिषद को दे दी गई है। लेकिन उसके बाद भी कचरा डाला जा रहा है।इस गंदगी के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही है। स्टेडियम में सुबह व शाम को खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए आते है।अभ्यास करते समय खिलाड़ियों को बदबू का सामना करना पड़ता है।रोज स्टेडियम में ही कचरा गिराया जा रहा है।कचरे में बेसहारा पशु भी मुंह मारते रहते हैं और गंदगी का आलम बना रहता है।खिलाड़ियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलवाया जाए।खेल प्रेमियों ने लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने तुरंत ही मुख्य नगर परिषद अधिकारी को कचरा उठवाकर नहीं डालने के लिए आदेशित किया है।
स्कूलों व महाविद्यालय में बीमारी फैलने का खतराः स्कूलों व महाविद्यालयों में विशेष अवसरों पर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया जाता है।लेकिन जब स्कूल व महाविद्यालयों के पास ही गंदगी हो तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।नगर के के जिस स्टेडियम में संपूर्ण नगर का कचरा डाला जा रहा है उसके करीब में ही लगा हुआ शासकीय महाविद्यालय व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय है। जहां नगर परिषद द्वारा कचरा फेंका जा रहा है और जिससे गंदगी फैली रहती है।बावजूद इसके नगर परिषद की ओर से सफाई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
इनका कहना
कर्मचारियों से इसके संबंध में जानकारी लेकर स्टेडियम से सफाई करवाई जाएगी।ताकि खिलाड़ियों को खेलने में किसी तरह से परेशानियों का सामना न करना पड़े।
राजू कटारे, मुख्य नगर परिषद अधिकारी, लांजी।