
कटंगी (नईदुनिया न्यूज)। तिरोड़ी रेलवे स्टेशन का बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के एडीआरएम अशोक कुमार सूर्यवंशी ने तिरोड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में एडीआरएम ने स्टेशन की पूरी स्थिति देखकर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ में जल्द ही कटंगी रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू होने की बात कही। एडीआरएम को ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने तिरोड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के तिरोड़ी अध्यक्ष फैयाज अंसारी ने एडीआरएम को बताया कि ट्रेन बंद रहने से तिरोड़ी से कटंगी, बालाघाट, नागपुर, रायपुर और तुमसर मार्ग में यात्रियों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कोविड-19 की वजह से आर्थिक स्थिति लोगों की कमजोर हो चुकी है और ऐसी परिस्थितियों में बस या निजी साधनों से आना-जाना करना महंगा साबित हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 की वजह से आर्थिक स्थिति लोगों की कमजोर हो चुकी है और ऐसी परिस्थितियों में बस या निजी साधनों से आना-जाना करना महंगा साबित हो रहा है।
आम आदमी की समस्याओं को निराकरण करते हुए ट्रेन का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया गया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ओवर ब्रिज, बचे हुए ब्रिज की सड़क सुधारने के साथ ही स्टेशन आने जाने वाली रास्ते को बनाए जाने और जमीन अधिग्रहण किसानों को नौकरी दिलवाएं जाने की मांग गई।ज्ञापन सौंपते समय पूर्व प्रधानमंत्री जन कल्याण जिला सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष राहंगडाले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।