Praveen Togadia In Balaghat : बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल से अलग होकर प्रवीण तोगड़िया नए संगठन अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल बनाकर दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे बालाघाट जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे और उन्होंने नौ मई को स्थानीय सर्किट हाउस में वार्ता कर इस नए संगठन के उद्देश्य हिंदू ही आगे को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में हिंदुओं को बचाना है जो जनसंख्या नियंत्रण कानून केंद्र सरकार व राज्य सरकार को लागू करना चाहिए, क्योंकि आज से दो हजार वर्ष पूर्व पूरी दुनिया में हिंदू था लेकिन उनका कत्ल व लूटने से अब नहीं है। वहीं ऐसी ही स्थिति भारत में भी आगामी 50 वर्षों में निर्मित हो सकती है। क्योंकि 40 वर्ष में गैर हिंदूओं की संख्या 40 प्रतिशत से भी अधिक होगी, देश फिर से मुगल सल्तनत के अधीन होगा, किसी भी हिंदू का घर नहीं बचेगा।
हिंदू संगठन पर प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं
अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक ने हाल में बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि देश में किसी भी हिंदू संगठन पर प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ये देश हिंदुओं के बाप का है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर वे हिंदुओंं को आगे रख समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसके तहत ही हनुमान चालीसा केंद्र खोले गए हैं। वहीं अब इसके बाद हिंदुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्वस्थ्य हिंदू अभियान चलाया जाएगा। जिसमें उन्हें स्वस्थ्य जीवन जीने के तरीके बताने के साथ ही उनके बीमारी होने पर उनके उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है।
संगठन में रहकर नहीं कर पाता इसलिए हुआ अलग
प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को लेकर कहा कि ये संगठन का काम राम मंदिर निर्माण था जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका का निवर्हन किया है, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद क्या वहां रहकर में बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों की फसल की दाम के लिए लड़ाई नहीं लड़ सकता था और इसी बात के लिए मतभेद की स्थिति निर्मित हुई जिसके चलते ही नए संगठन को बनाकर अब बेरोजगारी, सस्ती, शिक्षा, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम समेत अन्य देशहित मुद्दों को लेकर कार्य करना ही उद्देश्य है। कोई भी सरकार हो वह इन मुद्दों पर सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है।