Balaghat news: रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग
कोरोना काल के चलते पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद था। हीट के चलते लगी आग से टायलेट का हिस्सा और वायरिंग को हुआ नुकसान
By Sunil Dahiya
Edited By: Sunil Dahiya
Publish Date: Sun, 08 Nov 2020 06:04:33 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Nov 2020 06:22:26 PM (IST)
Balaghat news बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन की बोगी से अचानक धुआं निकलने से स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। धुआं निकालता देख आरपीएफ व रेलवे प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए संसाधनों का उपयोग कर आग बुझाई। यदि जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। पैसेंजर ट्रेन का संचालन काेरोना के चलते नहीं किया जा रहा था। ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी थी।
आरपीएफ प्रभारी विनेक मेश्राम ने बताया कि करीब सात बजे रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच क्रमांक 18885 व उसके आसपास से धुआं निकल रहा था। इस घटना को प्रधान आरक्षक एमके वाघे ने देखकर स्टाफ व मुख्य स्टेशन प्रबंधक एचएल कुशवाहा को जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल ही बंद कोच के नट-बोल्ट खोलकर दो फायर एक्सटींग्युसर व पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।
बंद होने से हीट के चलते लगी आग
कोरोना काल के चलते पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद था। सभी कोच बेहतर तरीके से बंद कर रखे गए थे। इसी के चलते हीट होने के कारण एक कोच के टायलेट में आग लगने के कारण ये स्थिति निर्मित हुई है। टायलेट का हिस्सा जल गया है इसके साथ ही वायरिंग भी जल गई है। वहीं रेलवे प्रबंधन ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
इनका कहना...
स्टेशन में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच से धुआं निकलता देख आरपीएफ व रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग किस कारण से लगी है इसकी जानकारी ली जा रही है।
-एचएल कुशवाहा, स्टेशन प्रबंधक