नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat News)। बालाघाट के जंगल में नक्सली उन्मूलन के लिए जंगल में सर्चिंग कर रही टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। नक्सलियों के अचानक हुए इस हमले में हाकफोर्स का जवान शिवकुमार शर्मा घायल हो गया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस विभाग के मुखिया सुधीर सक्सेना ने गोंदिया के अस्पताल पहुंचकर जवान के परिजनों से बातचीत कर हाल जाना।
नक्सलियों के इस कायराना हमले से जोश हमारा कमजोर नहीं हुआ है, बल्कि जोश हमारा ओर भी अधिक हाई हो गया है। अब बालाघाट के जंगल से नक्सलवाद को जड़मूल सहित उखाड़ फेंकेंगे। ये बात नक्सली हमले के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर बालाघाट पहुंचे पुलिस विभाग के मुखिया सुधीर सक्सेना ने कहीं हैं।
डीजीपी ने कहा कि विगत कुछ वर्षो में पुलिस को नक्सल उन्मूलन में बड़ी सफलता मिली है, वह पिछले तीस सालों में भी नहीं मिली थी जो कि बहुत बड़ी सफलता हैं। पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से नक्सली अब कायराना हरकत पर आ गए है। इसलिए उन्होंने इस तरह से घात लगाकर जवान पर हमला किया है। जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।
चर्चा के दौरान डीजीपी ने बताया कि नक्सली हमले में घायल हुए जवान की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव काफी गंभीर हैं और गोंदिया के चिकित्सक से दूरभाष पर बातकर जवान की सेहत के संबंध में चर्चा की है।
डीजीपी बोले- उपचार में जो भी खर्चा होगा। उसका पूरा खर्चा सरकार के द्वारा किए जाने की बात कही है। केंद्रीय गृहमंत्री जी का आव्हान है कि पूर्ण रूप से नक्सलियों को सफाया हो। जिसके चलते ही बालाघाट जिले में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, हॉक फोर्स के साथ मिलकर नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिस पर पुलिस ने जंउनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
रुपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुदुल-कोद्दापार-दुगलई जंगल में रविवार को पुलिस पर नक्सलियों द्वारा हमला किए जाने के बाद से ही नक्सलियों की तलाश कर उन पर पलटवार करने के लिए दस पुलिस पार्टी नक्सलियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही पुलिस नक्सलियों पर पलटवार कर जवान पर हुए हमले का बदला भी ले लेंगे।
रुपझर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित जीआरबी डिवीजन कमेटी के मलाजखंड संयुक्त टांडा कमेटी के जीआरबी डिवीजन के एसजेडसीएम के माओवादी सदस्य सुरेन्द्र उर्फ सोमा सोढ़ी उर्फ माडवी, सिमा उर्फ रघु उर्फ मडकामी, सोमा उर्फ मडाबी, सोमा उर्फ बारसे उर्फ सोढ़ी उर्फ कबीर पिता स्वर्गीय हुंगा विकास उर्फ अनिल नगपुरे, डीसीएम माओवादी दीपक उर्फ सुधाकर उर्फ मंगलसिंह उर्फ छोटा दीपक उर्फ मेहतर उइके, एरिया कमेटी प्रतिबंधित प्रेम उर्फ प्रवीण उर्फ कुमराम उर्फ उमरांव उफ गणपत मडाबी, एसीएम के मोआवादी रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांग हिडामी,संतु उर्फ तीजुराम धर्मसिंह पोरेटी, रामसिंह उर्फ संपत उर्फ लखन मराबी,सविता उर्फ आईची पिता सन्नी, सिंगा उर्फ प्रवीण उर्फ लालसू, चांदनी उर्फ छन्नी उर्फ देवे मरकाम, वीरु उर्फ वेंकटेश, अनुराधा उर्फ बसंती, मोहन उर्फ केलू, रिंकी उर्फ राजा, योगेश,दुर्गेश उर्फ नंदू, लालू, देवसू, जयशीला,मायूर,सलेश, सलीता,धरम, करिश्मा,ईमला,सुमन, हुलास के विरुद्ध अपराध दर्ज किया हैं।
पुलिस ने ग्राम कुदुल-कोद्दापार-दुगलई जंगल में सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी की हत्या करने के उद्देश्य से उस पर हमला करने व भय का माहौल निर्मित करने के साथ ही फायरिंग कर पुलिस जवान को जान से मारने का प्रयास करने के मामले में धारा 191,2,191,3,190,109,61, बीएनएस 13,1,क,13,1ख,विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967, 25,27, आयुध अधिनियम 1959 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।