नईदुनिया, वारासिवनी, बालाघाट (Balaghat News)। आपको चोर को पकड़वाना है या फिर चोरी की रिपोर्ट लिखवाना है। यदि रिपोर्ट लिखवाओगे, तो चोर पकड़ में नहीं आएंगे और न ही सामान मिलेगा। यह कहना है वारासिवनी पुलिस थाने के थाना प्रभारी बीवी टांडिया का।
ग्राम मुरझड़ में 24 अक्टूबर को प्रकाश उरकुड़े के घर हुई चोरी की शिकायत करने के बाद मामले की जानकारी लेने के लिए पुलिस थाना गए उनके पुत्र दीपक सोनी से चर्चा में थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि रिपोर्ट लिखवाना है या चोर पकड़वाना है।
दीपक सोनी थाना प्रभारी बीवी टांडिया से मिलने थाना वारासिवनी पहुंचे। उन्होंने शिकायत की पावती नहीं देने और प्रकरण दर्ज नहीं करने के बारे में पूछा तो थाना प्रभारी टांडिया ने कहा कि आपको चोर पकड़वाना है या फिर रिपोर्ट दर्ज करवाना है। यदि रिपोर्ट दर्ज करवाओगे, तो चोर पकड़ में नहीं आएगा।
थाना प्रभारी की इस बात को सुनकर दीपक सोनी स्तब्ध रह गए। उसके बाद उन्होंने 5 नवंबर 24 को पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह को लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की बात बताई। दीपक सोनी ने बताया कि पिछले दो वर्षो में मुरझड़ ग्राम में छह घरों में चोरी हो चुकी हैं।
चोर दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बैठी हुई है। इन दो वर्षो में संजय रहांगडाले, चंदनलाल पारधी, त्रिवेणी पारधी, कोमलचंद मानकर, गीता सोनी व प्रकाश उरकुड़े के घरों से चोरों ने बड़ी मात्रा में सोना, चांदी व नगदी रकम चुराई है।
शिकायतें भी इन पीडि़त नागरिकों द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में की गई हैं, लेकिन आज तक वारासिवनी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। बता दें कि वारासिवनी क्षेत्र में चोरियां होना आम बात हो गई है।
अन्य घटनाएं भी लगातार घट रही है, जिनमें शिकायत के बावजूद भी पुलिस अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है और न ही शिकायत की पावती प्रदान की जाती है। इस संबंध में थाना प्रभारी बीवी टांडिया का कहना है कि शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा।