बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बालाघाट के उत्कृष्ट मैदान में आयोजित समारोह में मेडिकल कालेज का भूमिपूजन किया। उन्होंने अन्य चार जिलों धार, मंडला, मुरैना और भिंड के मेडिकल कालेजों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में सिर्फ पांच मेडिकल कालेज थे। भाजपा सरकार ने पांच से 25 कर दिखाया है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रदेश में गड्ढे वाली और कच्ची सड़कें थीं। पहले सिर्फ 60 हजार किमी सड़कें थीं, आज प्रदेश में पांच लाख किमी तक सड़कों का जाल है। सरकार अच्छी चला रहा हूं या नहीं मुख्यमंत्री ने मंच से लोगों से पूछा कि मैं सरकार अच्छी चला रहा हूं या नहीं। अगर अच्छी चला रहा हूं तो अपना आशीर्वाद दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पास घर नहीं हैं, उन्हें मैं जमीन का पट्टा दिलाऊंगा। मां-बहनों के साथ किसी ने गलत काम किया, तो उसे फांसी पर लटका दूंगा। शिवराज सिंह ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार भी दूंगा और उनकी जिंदगी बेहतर भी करूंगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले साल से एक स्कूल से तीन-तीन उत्कृष्ट बालक-बालिका को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने जिले में 25.76 करोड़ के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और 116.99 करोड़ रुपये के विकास कार्यों भूमिपूजन किया।
शिवराज सिंह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में पहुंचे। उन्होंने 22 अप्रैल को कदला के जंगल में दो नक्सलियों को ढेर करने वाले जांबाज 22 जवानों को पदोन्नति देकर अलंकृत किया। उन्होंने नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि ये रास्ता छोड़ दो। खून-खराबे में कुछ नहीं रखा। सरकार ने आत्मसमर्पण की नई नीति बनाई है। समाज की मुख्य धारा में लौटो। अगर ऐसी गतिविधि हुई तो हमारे जवान मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जांबाजों ने तीन साल में एक करोड़ 62 लाख के नौ इनामी नक्सलियों को ढेर किया है। सरकार जवानों की जरूरतों को पूरा ध्यान रख रही है।