MP News: अशोकनगर के शाढ़ोरा में करंट से ट्रक जला, इंदौर निवासी ड्राइवर की मौत
इंदौर से अपने ट्रक में लकड़ी भरने इंदौर निवासी देवेंद्र राजपूत की मौत बेटे के सामने ही हो गई।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 08 Jun 2023 10:14:04 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jun 2023 10:14:57 PM (IST)
अशोकनगर। शाढोरा तहसील के बलदाई गांव में 11के वी बिजली तार से टकराने सेकरंट के कारण टृक मे लग गई।हादसे में ड्रायवर की जलने से धटना स्थल पर हुई मौत। गुरुवार दोपहर की तेज तपन के बीच यह हृदय विदारक धटना समाने आई है। इंदौर से अपने ट्रक में लकड़ी भरने इंदौर निवासी देवेंद्र राजपूत की मौत बेटे के सामने ही हो गई। 11 kv ki लाइन नीची होने के कारण उससे टकरा गया तो ट्रक में करंट फ़ैल गया एवं आग लग गई। पिता का शरीर आग की चपेट में आया तो बेटा देशराज चाह कर भी कुछ नही कर सका उसकी आँखों के आगे पिता जिन्दा जल गया।
शाढौरा से 3 किलोमीटर दूर बलदाई गांव मे इन्दौर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह राजपूत 52 बर्ष अपने टृक नं MP 09 HG 9342 कै लेकर लकड़ी भरने आया था। गांव मे 11 के वी विधुत लाइन अधिक नीची होने से ब्रेक लगाते लगाते ही टकरा गया।बिजली के कंरट से पिछले टायर मे आग लग गई।मृतक देवेंद्र का बेटा भी टृक मे साथ था। उसे कुछ कंरट जैसा झटका लगा उसने उतकर देखा टायर ने आग पकड़ ली थी।
जब तक वह कुछ सोच सके तब तक पिता करंट के तेज झटके से बचने टृक से कूद गया ओर पहिया के नीचे आ गया। पहिया मे लगी आग की चपेट मे आकर जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी मे मृतक जो टृक का मलिक था, वही टृक चला रहा था।व्यापारी लकड़ी भरने बलदाई गांव आया आधा माल भरा हो जाने के बाद दूसरे स्थान माल भरने जाने पर यह हादसा सामने आया मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है