Ashokngar News : अशोकनगर। जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर स्थित बरखेड़ा जागीर में एक व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह हृदयाघात से मौत हो गई थी। बाद में जब पिता की मौत की खबर बेटी को लगी तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी। पिता-पुत्री की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार की दोपहर में जब एक ही घर से दो अर्थियां निकलीं तो पूरे गांव की आंखें नम हो गईं।
रामबाबू धाकड़ को सुबह सीने में दर्ज उठा था
36 वर्षीय रामबाबू धाकड़ को सुबह के समय अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिवार के लोग उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव में जब पिता की मृत्यु की खबर रामबाबू धाकड़ की 11 साल की बेटी साधना को लगी तो वह गहरे सदमे में चली गई एवं खेत की ओर दौड़कर उसने कुएं में छलांग लगा दी। जब साधना घर पर नहीं दिखी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो कुआं के पास में उसकी चप्पल पड़ी हुई थीं, जिसके बाद गांव के लोगों ने देहात थाने में घटना की सूचना दी।
दो घंटे बाद साधना का शव बाहर निकाला
पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ गांव में पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद साधना का शव बाहर निकाला। पुलिस ने इसके बाद साधना के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गांव के लोगों ने बताया कि पिता-पुत्री में काफी स्नेह था। यही कारण है कि पिता की मृत्यु की खबर सुनने के बाद बेटी ने सदमे में जान दे दी, जिस समय साधना कुएं में कूदी उस समय उसके पिता का शव गांव में भी नहीं पहुंचा था। बाद में पिता-पुत्री का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।