AshokNagar News: पेट दर्द के साथ आदिवासी बच्चों को उल्टी-दस्त, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
ग्राम पंचायत बख्तर की आदिवासी बस्ती में एक साथ कई बच्चे बीमार हो गए। जानकारी मिलने पर एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर बीमार बच्चों का इलाज किया। टीम ने गांव में घर-घर जाकर जानकारी ली और प्रभावित लोगों को ओआरएल के पैकेट भी बांटे। लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी।
By Sachin Sharma
Publish Date: Tue, 23 Jul 2024 03:43:43 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Jul 2024 03:43:43 PM (IST)
प्रभावित इलाके में पहुंची टीम। HighLights
- पीएचई विभाग की टीम ने गांव में हैंडपंप के पानी की जांच की।
- हैंडपंप के पानी से संक्रमण रोकने के लिए दवा का छिड़काव किया।
- एसडीएम, तहसीलदार समेत अधिकारियों की टीम ने किया दौरा।
नवदुनिया प्रतनिधि, अशोकनगर। ईसागढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बख्तर की आदिवासी बस्ती में बच्चों को उल्टी-दस्त का मामला सामने आया है। रविवार रात्रि में करीब 15 बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की और जल्द ही उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। जिसकी सूचना ईसागढ़ प्रशासन को लगी तो सुबह एसडीएम सुब्रता त्रिपाठी, तहसीलदार कमल सिंह कोहली, जनपद सीईओ एवं ईसागढ़ स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉक्टर कुलदीप रघुवंशी अपनी टीम के साथ ग्राम बख्तर पहुंचे, जहां पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गांव में एसडीम, ईसागढ़ तहसीलदार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्राम का भ्रमण किया गया । घर-घर जाकर बच्चों से वह परिवार जनों से उल्टी दस्त व अन्य बीमारी के बारे में जानकारी ली गई और उनको ओआर एस पाउडर के पैकेट दिए गए। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार के द्वारा गांव वालों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई।
वहीं पीएचई विभाग की टीम के द्वारा हैंडपंप के पानी की जांच की गई, जहां से ग्रामीण पानी पीते हैं और उसमें फिर दवा का छिड़काव भी किया गया। वहीं हैंड पंप में भी दवा डाली गई।
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि शनिवार को समूह के द्वारा मध्याह्न भोजन में कच्ची पूरी और आलू की सब्जी दी गई थी, जिससे उल्टी-दस्त हुए हैं। बीमार बच्चों में स्कूल जाने वाले बच्चे अधिक हैं। गर्मी से बचाव के लिए स्कूल में पंखे भी नहीं लगे हैं।