- नेहरू कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, छह बजे से पहुंचेंगे कर्मचारी
- 300 के करीब अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे मतगणना स्थल पर मौजूद, बायपास पर भारी वाहन प्रतिबंधित
अशोकनगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
जिले की अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा में विधायकों के इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार को आएगा। शहर के नेहरू कॉलेज में मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। अशोकनगर विधानसभा में 22 राउंड और मुंगावली विधानसभा की मतगणना 21 राउंड में खत्म होगी। चूंकि इस बार कोविड को देखते हुए मतदान केंद्र बढ़ाए गए थे, इसलिए शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि दोनों विधानसभा में आखिर कौन सिरमौर बनेगा।
सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। अशोकनगर एसडीएम शाहिद खान ने बताया कि मतगणना के लिए उनके विधानसभा में करीब 125 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 300 अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतगणना का कार्य करने वाले कर्मचारी सुबह सात बजे नेहरू कॉलेज पहुंचेंगे, जबकि अन्य कर्मचारियों को सुबह छह बजे बुलाया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों को ड्यूटी के लिए सुबह पांच बजे से ही मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
एक टेबल पर रहेंगे तीन-तीन कर्मचारी :
एसडीएम शाहिद खान ने बताया कि मतगणना के लिए एक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी रहेंगे, जिनमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल है। इसके अलावा प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों का एक-एक एजेंट बैठेगा। 14-14 कर्मचारियों की ड्यूटी ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लाने के लिए लगाई गई है। इनकी निगरानी के लिए एक-एक नायब तहसीलदार रहेंगे। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को ले जाने का कार्य सीसी कैमरों की निगरानी में होगा, जिनकी फुटेज अंदर मौजूद प्रत्याशी और उनके एजेंट देख सकेंगे।
प्रेक्षक ने लिया मतगणना की अंतिम तैयारियों का जायजा :
विधानसभा क्षेत्र 32 अशोकनगर के सामान्य प्रेक्षक संजय पोपली व विधानसभा क्षेत्र 34 मुंगावली के सामान्य प्रेक्षक महेन्द्र प्रसाद ने सोमवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना कराएं। प्रेक्षक द्वय ने मतगणना कक्षों में पहुंचकर गिनती के लिये लगाई गईं टेबल व गणना एजेण्ट के लिये निर्धारित स्थल सहित अन्य व्यवस्थायें देखीं।
मतगणना कर्मियों का हुआ रेण्डमाइजेशन :
मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना कर्मियों का रेण्डमाइजेशन सोमवार को सामान्य प्रेक्षक संजय पोपली तथा महेन्द्र प्रसाद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास की उपस्थिति में एनआइसी के वीडियो कांन्फ्रेंस कक्ष में किया गया। रेण्डमाईजेशन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एसके जैन द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीएस जाटव तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर उपस्थित थे।