नईदुनिया, अनूपपुर (Anuppur News)। कोतमा थानांतर्गत ग्राम जोगी टोला स्थित पिपरिया बांध में शुक्रवार को दो युवक मछली मारने गए हुए थे जहां जाल में ही दोनों उलझ कर फंस गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई।
शनिवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों युवकों के शव को खोजा गया। मरने वाले युवकों में तुलसी पिता मणिलाल केवट 25 वर्ष एवं कृष्णपाल पिता सुंदर सिंह 23 वर्ष निवासी जोगीटोला हैं।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दोनों युवक जोगीटोला स्थित जलसंसाधन विभाग के बांध में मछली मारने गए हुए थे। जहां बांध से जुड़े हुए पानी निकासी टनल में किनारे अपने कपड़े उतारकर मोबाइल रखकर टनल में जाल लगाकर मछली मारने उतरे थे।
बताया जा रहा तभी जाल में ही उलझकर अंदर फंस गए थे। देर शाम जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने उनकी खोज खबर शुरू की। बांध के टनल के किनारे मिले कपड़े और मोबाइल के आधार पर डूबने की आशंका जताई गई थी।
कोतमा थाने और हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही कोतमा पुलिस घटना स्थल पहुंची। एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई।
देर रात पुलिस ने युवकों की तलाश अभियान चलाया मगर युवकों का पता न चला। शनिवार की सुबह 6 बजे से पुनः कोतमा पुलिस व एनडीआरएफ व जल संसाधन विभाग के संयुक्त प्रयास से युवकों की तलाश शुरू की गई और दिन में 11 बजे काफी मसक्कत के बाद बांध के उसी टनल से दोनों युवकों की लाश बरामद हुई।
घटना स्थल पर कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोतमा अस्पताल भेजने के लिए शव वाहन बुलाने फोन किया गया।
मगर अफसोस कि यह बात थी कि कोतमा विधानसभा में कोतमा का एकमात्र शव वाहन बिगड़े होने की जानकारी मिली। अंततः प्रायवेट पिकअप वाहन से दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम हेतु कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
गांववालों ने बताया कि बांध में अक्सर ग्रामीण मछली मारने जाते रहे। मगर किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा की व्यवस्था न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।आखिरकार दो युवकों के बांध में डूबने से मृत्यु हो गयी।