Anuppur News: विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से बनाई जिले की आकृति, मतदाता जागरूकता अभियान में लिया भाग
Voter Awareness Campaign Anuppur जिला प्रशासन की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए अनूपपुर जिले का मानव श्रृंखला बनाई ।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 28 Oct 2023 08:23:03 PM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Oct 2023 08:23:03 PM (IST)
मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला से बनाई अनूपपुर की आकृति HighLights
- मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला से बनाई जिले की आकृति
- एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की जगाई अलख
- 400 से अधिक विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला
नई दुनिया प्रतिनिधि, अनूपपुर। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। कई बड़े आयोजन जिले में किए जा रहे हैं जिससे सभी आयु वर्ग के मतदाता अपने लोकतांत्रिक दायित्व को निभा सकें। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रांगण में विद्यालयीन छात्रों, शिक्षकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों को प्रदर्शित करते हुए जिले का नक्शा की मानव श्रृंखला बनाई गई तथा जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा,अनूपपुर,पुष्पराजगढ़ व भारत निर्वाचन आयोग का लोगो रंगोली के माध्यम से सजाया गया था।
400 से अधिक विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला
जिला प्रशासन की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए अनूपपुर जिले का (विधानसभा क्षेत्र सहित) मानव श्रृंखला बनाई । लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों और संस्था के शिक्षकों कर्मचारियों ने स्वीप के अंतर्गत यह मानव श्रृंखला तैयार की थी जो अब तक की अनोखी पहल है।इसके माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। अभी तक के जागरूकता अभियान में यह प्रयास बेहद रोचक रहा।