नईदुनिया,अनूपपुर (Anuppur News)। कटनी से बिलासपुर जाने वाली मेमू ट्रेन से शहडोल से अनूपपुर आ कर ट्रेन से उतरते समय एक 40 वर्षीय युवक के रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म एक में पटरी के नीचे गिर जाने पर एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर घुटने के नीचे कट गया है। घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में देर रात भर्ती किए जा कर मंगलवार की सुबह विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम सफलतापूर्वक आपरेशन कर उपचार कर रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य के जीपीएम जिला अंतर्गत गौरेला निवासी गोलू पिता समनू बैगा जो विगत कई वर्षों से अनूपपुर एवं अन्य स्थानों में अस्थाई तौर पर रहकर मजदूरी करता है। कटनी से बिलासपुर जाने वाली मेमू ट्रेन में शहडोल से अनूपपुर आ रहा था। अनूपपुर स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने दौरान और रुकने के पूर्व अचानक प्लेटफार्म एवं पटरी के बीच जाने से एक पैर बुरी तरह चपेट में आकर कट गया।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह सर्जन डा साकेत कौशिक, डा केबीप्रजापति एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन किया। घटना की जानकारी पर पुलिस सहायता केंद्र अनूपपुर के प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते,अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने पीड़ित मरीज के उपचार के साथ उसे कपड़े एवं अन्य सामग्री प्रदान कर मरीज के स्वजनों की तलाश की जा रही है।