नईदुनिया प्रतिनिधि, आलीराजपुर। शहर की केशवनगर कालोनी में मंगलवार रात जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पर फायरिंग करने का मामला सामने आया। पुष्पराज ने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने मारपीट कर फायरिंग की है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद व पांच अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राणघातक हमला सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी विधायक के बेटे पुष्पराज सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की एफआइआर दर्ज कराई है।
विधायक पुत्र पुष्पराज मंगलवार ने पुलिस में शिकायत की कि रात अपने साथियों के साथ केशवनगर कालोनी में ठेकेदार के कर्मचारियों के कार्यालय पर गए थे। इस दौरान वहां अर्जुन, ललित, सरदार सहित कई लोगों ने धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी हुई। इसमें वह बाल-बाल बचे हैं।
घटना को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर डॉ अरविंद बेड़ेकर और एसपी राजेश व्यास को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार रिंकू भाटिया के कर्मचारी जिले में आतंक फैला रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला बंद का आह्वान करेंगे।
मामले में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठेकेदार के कर्मचारी सुनील डोगरा ने एफआइआर दर्ज कराई कि पुष्पराज और उनके साथी कंपनी के कार्यालय पर आए। वह कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।