शेर को दूर से देखने में ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब यह सामने आ जाए तो होश फाख्ता हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक शेर ने गुजरात के एक गांव में सड़क पर दौड़ लगा दी और उसे देखने वाले सिर पर पैर रखकर भागे। इस घटना का वीडियो सामने आया है और इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शेर तेजी से भागता आ रहा है और उसे देखते ही वहां मौजूद लोग जान बचाकर गिरत-पड़ते भाग रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन यह जरूर जानकारी है कि इस वीडियो को गुजरात के माधवपुर में फिल्माया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस वीडियो को IFS सुशांत नंदा ने शेयर किया है। 7 मार्च को शेयर किए इस वीडियो में उन्होंने इसके साथ ही लिखा है, सोचिए अगर कोई आपकी तरफ 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रहा हो तो उसे बोल्ट भी उससे नहीं बच सकेगा। आपको भारत के अलावा यह सहनशीलता कहीं नजर नहीं आएगी।
जो वीडियो सुशांत नंदा ने शेयर किया है उसे देखकर लगता है कि यह शेर किसी घर में या रिहायशी इलाके में था और आचनक उसने दौड़ लगा दी। उसे अपनी तरफ दौड़ते देख रास्ते में मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाकर भागना सही समझा। इस वीडियो से लगता है कि यह इस जंगल के राजा के रेस्क्यू का भी हो सकता है।
Imagine someone charging at you at 80kmp 🤔🤔
Even Usain Bolt can’t escape( Average speed-38kmp)from a charging lion. In such a situation, where will u find tolerance for each other other than India? Video from Madavpur village of Gujurat( VC-SM) pic.twitter.com/PLyOMq6oDv
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2020
कारण जो भी हो लेकिन रहवासी इलाकों में इस तरह शेर के घुस आने और फिर सड़क पर खुलेआम दौड़ने से सैकड़ों जानें खतरे में पड़ गईं। हालांकि, मौका मिलते ही यह शेर जंगल की तरफ भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने इंसानों की बजाय उस शेर का हालचाल पहले पूछा।
कई यूजर्स ने सवाल किया कि अब वो शेर कैस है और उसे कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।