Gujrat : अब रेस्टोरेंट के खाने में शिकायत हो तो खुद किचन में जाकर देख सकेंगे ग्राहक
इसके साथ-साथ जिस होटल रेस्टोरेंट का रसोई घर अच्छा होगा तो ग्राहकों को भी वहीं फिर से आने का मन भी बनेगा।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 07 Nov 2019 10:54:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Nov 2019 10:54:57 PM (IST)
अहमदाबाद। गुजरात में अब किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने की कोई शिकायत हो या किसी को रसोई घर देखना हो तो वह खुद जाकर देख सकेंगे और वहां उपयोग में ली जाती चीज वस्तुओं का निरीक्षण भी कर सकेंगे। गुजरात सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर ग्राहकों के हित में यह प्रावधान किया है। इसके साथ-साथ जिस होटल रेस्टोरेंट का रसोई घर अच्छा होगा तो ग्राहकों को भी वहीं फिर से आने का मन भी बनेगा। गुजरात में पिछले एक महीने में तकरीबन छह प्रतिष्ठित होटलों में ग्राहकों ने खाने में कीड़े मिलने की शिकायत की थी। जिसके कारण कई बार ग्राहको और होटल कर्मचारियों के बीच मारपीट भी हुई। पुलिस थाने में केस भी हुए। मनपा अधिकारियों ने अहमदाबाद में मेकडोनाल्ड की एक होटल के पीजा में कीड़ा मिलने से होटल को सील भी कर दिया था।
गुजरात सरकार ने ग्राहको के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए यह सर्कुलर जारी कर प्रदेश के तमाम महानगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि होटल, केंटिन और रेस्टोरेंट में जांच कर रसोई के बाहर नो परमिशन एन्ट्री का बोर्ड लगा हो तो उसने तत्काल निकलवाएं और होटल संचालकों से बात कर रसोई के अंदर की स्थिति कैसी है यह देखने के लिए ग्राहकों के लिए अलग से दरवाजा लगाये।
गौरतलब है कि गुजरात सरकार के इस निर्णय का होटल संचालकों ने भी स्वागत किया है। होटल संचालकोंं का कहना है कि ग्राहकों अच्छा भोजना देना उनका काम है। सरकार के इस सर्कुलर से ग्राहकों व होटल संचलाकों दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा।