Gujarat Gir Lion Video: गुजरात में गिर के जंगल का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो फोरेस्ट गार्ड ने बनाया है। दरअसल, दिनभर की ड्यूटी के बाद फोरेस्ट गार्ड बाइक से घर जा रहा था। रात के अंधेरे में उसने बाइक की रोशनी में देखा कि एक शेर बीच सड़क पर बैठा है। गार्ड ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करना शुरू किया। साथ ही शेर से बात करने की कोशिश की। गार्ड ने शेर से गुजारिश की कि वह रास्ता छोड़ दे। गार्ड ने कहा कि वह दिनभर तो उसी की सेवा में लगा रहता है, अब तो घर जाने दे। इसके बाद तो मानो शेर ने गार्ड की बात सुन ली। वह रास्ता छोड़कर जंगल में चला गया और गार्ड आगे बढ़ गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गिर ईस्ट के वन अधिकारी डॉ. अंशुमान ने पोस्ट किया है। 32 सेकंड के इस वीडियो में फोरेस्ट गार्ड महेश सोन्दर्वा नजर आ रहा है। वीडिये के साथ डॉ. अंशुमान ने लिखा, शेर का प्यार करने वाले मेरे स्टाफ ने उससे रास्ता छोड़ने की गुजारिश की जिसे जंगल के राजा ने स्वीकार कर लिया। अंशुमान का दावा है कि उनके स्टाफ का शेरों के साथ खास रिश्ता है, जो इस वीडियो से झलक रहा है।
बकौल अंशुमान, एक अहसास है इसे रुह से महसूस करो। अब तक करीब 9000 लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इससे पहले मार्च 2020 में भी गुजरात के गिर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था। शेर को दूर से देखने में ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब यह सामने आ जाए तो होश फाख्ता हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक शेर ने गुजरात के एक गांव में सड़क पर दौड़ लगा दी और उसे देखने वाले सिर पर पैर रखकर भागे। इस घटना का वीडियो सामने आया है और इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शेर तेजी से भागता आ रहा है और उसे देखते ही वहां मौजूद लोग जान बचाकर गिरत-पड़ते भाग रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन यह जरूर जानकारी है कि इस वीडियो को गुजरात के माधवपुर में फिल्माया गया है।
My lion hearted staff pleads (in Gujarati) that I am there full day in your service so now please let me go and the King gracefully agrees. #wildlifeweek2020 @DCFGirEastDhari @ParveenKaswan @CCF_Wildlife @Alok_brahmbhatt @susantananda3 @aditiraval 📹: Guard Mahesh Sondarva pic.twitter.com/4xVqyduUuQ
— Dr. Anshuman (@forestwala) October 5, 2020
Imagine someone charging at you at 80kmp 🤔🤔
Even Usain Bolt can’t escape( Average speed-38kmp)from a charging lion. In such a situation, where will u find tolerance for each other other than India? Video from Madavpur village of Gujurat( VC-SM) pic.twitter.com/PLyOMq6oDv
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2020