अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 तारीख को है वहीं गुजरात की 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले यहां प्रचार अपने पूरे शबाब पर है। चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार अपने-अपने तरीके आजमा रहे हैं लेकिन इस बीच कुछ उम्मीदवारों के प्रचार का तरीका लोगों को सोशल मीडिया में पसंद आ रहा है।
ऐसी ही एक उम्मीदवार हैं जामनगर की भाजपा सांसद पूनम माडम। उनका झांसी की रानी का अवतार सोशल मीडिया में खूब धूम मचा रहा है। एक फोटो में पूनम माडम घोड़े पर सवार, माथे पर केसरिया साफा व हाथ में तलवार लिए नजर आ रही हैं।
उनकी यह फोटो नामांकन के दौरान की बताई जा रही है लेकिन पूनम माडम का यह रूप सबको भा रहा है। भाजपा ने दूसरी बार पूनम को जामनगर लोकसभा से मैदान में उतारा है। गत विधानसभा चुनाव में सूरत की लिंबायत सीट से दूसरी बार विधायक चुनी गइ संगीता पाटिल भी ऐसे ही वेश में अपना नामांकन भरने पहुंची थी।
दो लाख के बाल
अमरेली से सांसद व भाजपा के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार नारायण काछडिया वैसे तो राजनैतिक कारणों से चर्चा में हैं लेकिन उनके सिर पर उगे बाल भी लोगों की बातों का विषय बने हुए हैं। गत लोकसभा चुनाव में उनके सिर पर बाल नहीं थे, लेकिन उस जगह आजकल बाल लहलहा रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान वे खुद अपने बालों की चर्चा करना नहीं भूलते। काछडिया बताते हैं कि सूरत के एक चिकित्सक की मदद से व दो लाख रु खर्च करने के बाद उनके माथे पर बाल लहलहाने लगे हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में उनके सिर पर बाल नहीं थे लेकिन अब उनके सिर पर बाल उग आए हैं।
उनका कहना है कि सर्दी हो या गर्मी वे हमेशा खुले सिर घूमते हैं, इसलिए उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। अब उनके माथे पर अच्छे खासे बाल उग आए हैं, वहीं कुछ लोग चुटकी लेने से भी नहीं चूक रहे कि अमरेली का विकास हुआ हो या नहीं लेकिन उनके बालों का विकास जरुर हो गया।
गौरतलब है कि अमरेली से नेता विपक्ष परेश धनाणी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में है। इसलिए अमरेली के चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी है।