
Hera Pheri 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी की तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। भुल-भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने जो धमाल मचाया था, उसके बाद से खबरें जोरों पर थीं कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में भी अब कार्तिक ही अक्षय कुमार की जगह लेने वाले हैं। हालांकि इसके बाद भी कई खबरें सामने आई थीं। अब फाइनली हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बाबू भैया, घनश्याम के साथ राजू के किरदार में कोई और नहीं बल्कि एक बार फिर अक्षय कुमार ही नजर आने वाले हैं।
खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म का निर्देशन अनीज बज्मी ही करने वाले हैं, लेकिन अब ये फिल्म फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार फिरोज नाडियाडवाला ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि इस फिल्म से जुड़ी ये अपडेट हैरान करने वाली है, क्योंकि अक्षय कुमार कह चुके हैं कि उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और वे इसका हिस्सा नहीं होंगे। अब अक्षय की वापसी काफी चौंकाने वाली है। हो सकता है कि अक्षय को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का हिस्सा कार्तिक आर्यन बनने वाले थे। कार्तिक इससे पहले भी भूल-भुलैया 2 में बॉलीवुड को 2022 की सबसे बड़ी हिट दे चुके हैं। ऐसे में अब खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन ही हेरा फेरी 3 करेंगे। लेकिन अब साफ है कि इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ शुरू हो चुकी है। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। कुछ समय पहले ही ये खबर आई थी कि अक्षय, सुनील और परेश रावल हेरा फेरी 3 के लिए मुंबई के एम्पायर स्टूडियोज में मिले थे। अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।