बाजार में बिकते रामायण के कलाकारों के भी हॉट फोटोज, अगर नहीं करते ये फैसला
'रामायण' में 'राम' का रोल करने वाले अरुण गोविल ने कहा है कि उन्हें मादक फोटोशूट के लिए बुलाया गया था।
By Sudeep Mishra
Edited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Wed, 04 Mar 2020 02:33:40 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Mar 2020 11:42:39 AM (IST)
कपिल शर्मा के शो पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस शो के अगले एपिसोड में बरसों पुराने ऐतिहासिक टीवी शो रामायण के कलाकार आ रहे हैं। इस शो के होस्ट कपिल शर्मा वीकेंड पर मिलाने वाले हैं अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और प्रोड्यूसर सुभाष सागर से। जाहिर इससे दर्शकों को कई पुरानी बातें याद आएंगी। बता दें कि 'रामायण' ने 650 मिलियन दर्शकों की संख्या पार की और इसका प्रसारण दुनिया के 55 देशों में किया गया था। इसे भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पौराणिक सीरीज़ के रूप में लिम्का बुक रिकॉर्ड भी शामिल किया जा चुका है।
कपिल शर्मा ने बीते दिनों को याद करते हैं और कहते हैं "बरसों पहले टेलीविजन पर जब इस शो का प्रसारण होता था, तो महिलाएं सिर पर श्रद्धापूर्वक दुपट्टा ओढ़कर शो देखती थीं।" 'रामायण' के शूट के दिनों की कुछ यादें ताजा करते हुए अरुण गोविल बताते हैं कि उस वक्त रामायण के कलाकारों को लुभावने और मादक फोटोशूट के लिए तगड़ी रकम ऑफर की गई गई थी।
अरुण बताते हैं "जब रामायण की शूटिंग हो रही थी तो कई पत्रिकाओं की ओर से मुझे और बाकी कलाकारों को मादक और आकर्षक फोटोशूट ऑफर हुए थे। वो लोग इतने उतावले थे कि हमें भारी रकम देने को भी तैयार थे। लेकिन किसी कलाकार ने भी ऑफर स्वीकार नहीं किए, क्योंकि सभी मानते थे कि दर्शक हमें आदर्श के रूप में देखते हैं और हम कुछ पैसों के लिए उनका विश्वास नहीं तोड़ सकते।"
रामायण में 'सीता' का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया बताती हैं "लगभग साढ़े 3 साल तक 'रामायण' की शूटिंग की थी। हम उमरगांव में शूटिंग कर रहे थे, तो वहां कोई टेलीफोन या पोस्ट ऑफिस भी नहीं था। उस जमाने में हमें राजीव गांधी ने सम्मान के लिए बुलाया था। पहली बार मैंने देखा कि कई मंत्री और वहां मौजूद भीड़ जोरदार आवाज में 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे।"