Mahabharat के Arjun को फिरोज खान समझ लेते थे निर्माता, इसलिए करना पड़ा ये काम
Mahabharat में Arjun सबसे खास किरदार था इसलिए इसे निभाने वाले फिरोज खान को इसका फायदा भी खूब मिला।
By Sudeep Mishra
Edited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Tue, 28 Apr 2020 04:45:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 May 2020 10:18:13 PM (IST)
Mahabharat में Arjun का रोल एक्टर फिरोज खान ने किया है। उन्होंने ये रोल क्या किया, असल जिंदगी में भी उन्हें अपना नाम बदलना पड़ गया था। बता दें कि इन दिनों दूरदर्शन पर 'महाभारत' दिखाया जा रहा है क्योंकि देशभर में महीनेभर से चल रहे लॉकडाउन के कारण तमाम टीवी सीरियल्स और शोज की शूटिंग रुकी हुई है। दर्शकों को भी इन पुराने शोज को देखना अच्छा लग रहा है। इस वजह से इन शोज के कलाकार चर्चा में आ गए हैं। लोग इनके बारे में सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं और इनके बारे में जानना चाहते हैं।
इस सिलसिले में इन कलाकारों के बारे में तमाम जानकारियां बाहर आ रही हैं। 'महाभारत' के Arjun यानी फिरोज खान भी इस वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से चर्चा की है जिसमें वो वजह बताई है जिसके कारण उन्हें नाम बदलना पड़ गया था।
फिरोज ने कहा है 'ऑडिशन के एक हफ्ते बाद भी मुझे बीआर चोपड़ा के ऑफिस से कॉल नहीं आया तो मैं ही वहां पहुंच गया। वहां मुझे कॉस्ट्यूम पहनने और मूंछ लगाने के लिए कहा गया। जब तैयार होकर मैं चोपड़ा साहब के केबिन में गया तो लेखक पं. नरेंद्र शर्मा और डॉ. राही मासूम रजा भी वहां थे। उन्होंने मुझे वहीं बताया कि मैं अर्जुन का रोल कर रहा हूं।'
नाम बदलने की बात पर फिरोज बोले 'जब भी मैं किसी निर्माता को कॉल करता था तो वो समझते थे कि मैं महान एक्टर फिरोज खान बोल रहा हूं। जब मैं उन्हें स्पष्ट करता था तो वो मुझे बाद में कॉल करने के लिए कहते थे। इससे मुझे बेइज्जती महसूस होती थी। चोपड़ाजी और राही मासूम रजा साहब ने मुझे राय दी कि मुझे अपना नया नाम अर्जुन रख लेना चाहिए। इसी नाम ने मुझे सब दिया था सो मैंने बात मान ली। मेरी मां भी मुझे अर्जुन कहती थी।'
बता दें कि पहले महाभारत में अर्जुन का रोल जैकी श्रॉफ को ऑफर किया गया था। एक्टर ने इसके लिए इनकार कर दिया तो यह फिरोज खान को मिला।