Kaun Banega Crorepati 11: अमिताभ बच्चन अपने यूनिक स्टाइल और मशहूर टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11' के साथ जल्दी ही वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए दी है। इस शो की टैग लाइन भी बहुत ही इंटरेस्टिंग है। इसमें लिखा है कि- 'अगर कोशिश रहेगी जारी, तो KBC हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी।' इस टैग लाइन के साथ शो इस साल अगस्त के महीने से ऑन एयर होने जा रहा है। इसके लिए 1 मई रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस खबर के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि, किन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।
It took 10 seasons for Binita Jain to finally sit on the Hot Seat! But she never gave up and went on to win big! This year, it could be you. So, keep trying. #KBC registrations start tonight at 9 PM. @SrBachchan pic.twitter.com/NOvOT5vHff
— Sony TV (@SonyTV) 1 May 2019
-केबीसी 11 के प्रमोशन के दौरान रोजाना दर्शकों से एक सवाल पूछा जाता है। इन सवालों का जवाब देने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है। रजिस्ट्रेशन के चार अलग-अलग तरीके हैं। रजिस्ट्रेशन में सफल होने के बाद आपको केबसी टीम की और मैसेज और कॉल आएगा।
-रजिस्ट्रेशन के बाद सवाल का सही जवाब देने वालों में से कुछ लोगों का ही चयन किया जाता है। सही जवाब पर आपको कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव की ओर से फोन आएगा। कॉल सेंटर अधिकारी आपसे पूछते हैं कि आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? अगर आप कॉल सेंटर अधिकारी के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाते तो आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाता है। सही जवाब के लिए आपको दो मौके दिए जाएंगे।
-ऑडिशन की जगह और तारीख तय होने के बाद कैंडिडेट को पासपोर्ट साइज चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट सहित अन्य जरूरी सर्टिफिकेट लेकर जाना होता है। ऑडिशन स्टेप पार करने के बाद आपको अपने उस दोस्त का नाम और फोटो भी देनी होगी, जिससे आप शो के दौरान 'फोन ए फ्रेंड' करने वाले हैं।
-इसके बाद कैंडिडेट को दो राउंड के एंट्रेंस टेस्ट देने होंगे। इसमें लिखित और वीडियो टेस्ट शामिल है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास होते हैं वही आगे बढ़ता है।
-एंट्रेस टेस्ट पास करने के बाद कैंडिडेट को तीन सदस्यीय मेंबर्स का सामना करना होता है। जिसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए लिस्ट तैयार की जाती है।
-फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड इस शो के शुरुआत में दिखाया जाता है। इसमें चार विकल्पों के साथ प्रतिभागियों से एक प्रश्न पूछा जाता है, जो इस प्रश्न का जवाब सबसे पहले और सही देता है उसे ही हॉट सीट तक जाने का मौका मिलता है।