Kaun Banega Crorepati 11: मल्टीफंक्शनल कैमरा और टेक्नोलॉजी से लैस है KBC-11 का सेट
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी का सेट इस बार भी पहले जैसा ही दिख रहा है, लेकिन 11वां सीजन तकनीकी लिहाज से काफी अपडेट है।
By Sushma Barange
Edited By: Sushma Barange
Publish Date: Thu, 22 Aug 2019 04:56:55 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Aug 2019 11:10:34 AM (IST)
Kaun Banega Crorepati 11: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मेजबानी में टीवी के हिट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 19 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस बार शो कई मायनों में अलग और खास है। केबीसी के इस 11वें सीजन में कंटेस्टेंट से कुल 16 सवाल पूछे जाएंगे। 16 सवालों का सही जवाब देने वाले कंटेस्टेंट को ही 7 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। केबीसी का सेट इस बार भी पहले जैसा ही दिख रहा है, लेकिन 11वां सीजन तकनीकी लिहाज से काफी अपडेट है।
फाइनेंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केबीसी का 11वां सीजन तकनीकी लिहाज से काफी खास है। इसमें मल्टीफंक्शनल कैमरा यूज किया गया है। यह कैमरा पूरे सेट पर आसानी से मूव करने के साथ ही हर मूवमेंट को कैप्चर कर सकता है। तकनीकी से लैस सेट के साथ ही साथ इस बार सोनी चैनल ने शो को एक खास थीम के साथ पेश किया है। इस थीम का टाइटल 'सपनों पर भरोसा रखते हुए, अड़े रहने' का है।
बता दें कि, साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन आया था। इसके बाद साल 2005 से 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट किए गए। इसके बाद साल 2010 में चौथा सीजन आया। साल 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार होता चला आ रहा है। बताते चलें कि, इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके बाद के सभी सीजन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए।