Shweta Tiwari सहित कई टीवी एक्टर्स हैं जो देश से बाहर बनने वाली फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं। बॉलीवुड के बारे में वैसे भी मशहूर है कि यहां पाकिस्तान से कलाकार आते हैं और खासी कमाई करके चले जाते हैं। हमेशा ही भारतीय एक्टर्स को लेकर माना जाता है कि वो या तो हॉलीवुड में दिखाई देते हैं या साउथ की फिल्मों में काम कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Shweta Tiwari सहित कुछ भारतीय टीवी एक्टर्स ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान की फिल्मों और वहां के टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। एक या दो नहीं कई बड़े नाम हैं जो भारतीय टीवी के अलावा पाकिस्तानी मनोरंजन की दुनिया में भी नजर आए हैं।
इस लिस्ट में Shweta tiwari और Neha Dhupia जैसे कुछ बड़े नाम भी हैं। बीजेपी से चुनाव लड़ चुकीं किरण खेर भी पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुकी हैं। पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी पर काम करने वालों की लिस्ट पर एक नजर...
Shweta Tiwari
Shweta Tiwari अपने नए शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं। वो निजी जिंदगी की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हिंदी टीवी चैनल्स की काफी मशहूर इस एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी फिल्म में भी काम किया है। फिल्म का नाम 'सल्तनत' था और इसमें वो एक पाकिस्तानी एक्टर के साथ नजर आई थीं।
Sara Khan
'बिदाई' से मशहूर हुई सारा खान जो कि 'बिग बॉस 4' में भी नजर आई थीं, पाकिस्तानी सीरीयल 'ये कैसी मोहब्बत' में नजर आ चुकी हैं। पाक एक्टर नूर हसन के साथ सारा ने इस टीवी सीरियल में लीड रोल प्ले किया था। इस साल वो 'भारत' फिल्म में नजर आई हैं।
Neha Dhupia
Neha Dhupia जो कि रिअलिटी शो रोडीज की होस्ट के रूप में नजर आती हैं, साथ ही अपना खुद का चैट शो होस्ट करती हैं वो भी पाकिस्तानी फिल्म में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'कभी प्यार ना करना' में स्पेशल डांस नंबर किया था।
Kiran Kher
किरण खेर सदाबहार एक्ट्रेस हैं और उन्हें कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। फिलहाल राजनीतिक कामों में व्यस्त किरण खेर ने पाकिस्तानी फिल्म 'खामोश पानी' में काम किया था। इस इंडो-पाकिस्तानी फिल्म को सबीहा समर ने बनाया था।
Arya Babbar
आर्य बब्बर जिन्होंने 'बिग बॉस 8' में हिस्सा लिया था वो पाक फिल्म 'विरसा' में लीड रोल में नजर आए थे। इस इंडो-पाकिस्तानी फिल्म में कंवलजीत सिंह और गुलशन ग्रोवर भी काम कर चुके हैं।
Nausheen Sardar Ali
'कुसुम' सीरियल से मशहूर हुई यह एक्ट्रेस पाकिस्तानी फिल्म मैं एक दिन लौट के आउंगा में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में हुमायूं सईद उनके साथ लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म 'कर्ज' की रिमेक थी।
Akashdeep Sehgal
आकाशदीप सहगल जिन्हें 'सास भी कभी बहू थी' में अपने नेगेटिव रोल के लिए खूब तारीफ मिल थी वो पाकिस्तानी फिल्म में भी विलेन के रूप में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म का नाम 'सल्तनत' है जिसमें श्वेता तिवारी भी थीं।