Avengers Endgame ने सोमवार की कमाई से वो आकंड़ा हासिल किया है जो अभूतपूर्व है। केवल चार दिन में ही इस फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है जिससे लग रहा है कि बड़ी-बड़ी हिट हिंदी फिल्में हफ्तेभर में जितना कमा पाई थीं वो यह फिल्म पांच दिन में पार कर लेगी। सोमवार को Avengers Endgame ने 31.05 करोड़ रुपए कमाए, इससे कुल कमाई 189.70 करोड़ रुपए हो गई है।
'दंगल' ने 197 करोड़, 'टाइगर जिंदा है' ने 206 करोड़ और 'संजू' ने 202 करोड़ रुपए पहले हफ्ते में कमाए थे। मंगलवार की ही कमाई से Avengers Endgame इन सबसे आगे होगी। बता दें कि Avengers Endgame शुक्रवार को रिलीज हुई और टिकट खिड़की पर पैसों का अंबार लग गया। वीकेंड पर ही इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली थी। आज तक किसी हिंदी फिल्म ने पहले वीकेंड पर इस बड़े आंकड़े को नहीं छुआ है। भारत में ऐसा कारनामा कोई विदेशी फिल्म भी नहीं कर पाई है।
Avengers Endgame ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसे 51.40 करोड़ रुपए मिले। संडे की कमाई 52.70 करोड़ रही। इस तरह कुल कमाई 157.20 करोड़ है। यह नेट कमाई का आंकड़ा है। ग्रॉस कमाई 187.14 करोड़ रुपए है। इस फिल्म को 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अधिकांश शहरों में सुबह छह बजे से ही इसके शो शुरू हो रहे हैं। टिकट की कीमतें भी काफी ज्यादा हैं।
भारत में किसी भी विदेशी फिल्म को भी ऐसी कमाई पहले दिन कभी नहीं मिली। 2019 की बेस्ट ओपनिंग का तो यह रिकॉर्ड है ही। 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में चार भाषाओं में रिलीज हुई है, इसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 'बाहुबली 2' की कमाई तीन भाषाओं में काफी ज्यादा थी और यह हिंदी फिल्म नहीं, एक दक्षिण भारतीय फिल्म थी। पिछली एवेंजर्स फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने 31.30 करोड़ की भारत में ओपनिंग ली थी। तब उसे भारत में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। फिल्म ने पहले वीकेंड में 94.30 करोड़ और कुल 227.43 करोड़ रुपए कमाए थे।