एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Zeba Bakhtiar Interesting Facts: 80 और 90 के दशक की फिल्मों की बात कुछ और होती थी। उस समय फिल्मों के टॉप हीरो ऋषि कपूर माने जाते थे। इन्हीं के साथ एक और हीरोइन थी, जो इस समय चर्चा में आई थी और वह थी ‘हिना’ यानी जेबा बख्तियार।
आप सभी को ऋषि कपूर की फिल्म ‘हिना’ तो याद होगी ना? इस फिल्म की हीरोइन जो कि बेहद खूबसूरत थीं, वह जेबा बख्तियार ही थीं। इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आते ही हर किसी को हैरान कर दिया था।
जेबा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। जेबा ने ‘हिना’ फिल्म से ही बॉलीवुड में कदम रखा था और फेमस हो गई थीं। कहा जाता है कि जेबा को राज कपूर ही फिल्मों की दुनिया तक लेकर आए थे।
आज हम आपको जेबा की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम के यूट्यूब चैनल पर उनके बेटे होशांग गोविल ने शेयर किया है।
राज कपूर साहब का RK बैनर उस वक्त का बहुत मशहूर प्रोडक्शन हाउस था और हर नए एक्टर और एक्ट्रेस राज कपूर के साथ इस बैनर में काम करना चाहते थे। लेकिन जेबा को बिना किसी स्ट्रगल किए आर के बैनर की एक फिल्म मिली और वो भी टाइटल रोल।
जेबा का जन्म 1962 में हुआ बलूचिस्तान के क्वेटा में एक बहुत ही रईस और पढ़े-लिखे खानदान में हुआ था। जेबा का असली और पूरा नाम शाहीन बख्तियार है। जेबा को एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था। वे सिर्फ एक स्क्रिप्ट राइटर बनना चाहती थीं। उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट भी लिखे थे। जब भी वो स्क्रिप्ट किसी प्रोड्यूसर को सुनाती थीं, तो प्रोड्यूसर उसे नजरअंदाज कर देते थे।
1988 में पाकिस्तान के मशहूर राइटर और प्रोड्यूसर इकबाल अंसारी एक सीरियल बना रहे थे। इस सीरियल का नाम था ‘अनारकली’। इस सीरियल के लिए उन्हें एक फ्रेश चेहरे की तलाश थी। एक फंक्शन में उनकी मुलाकात जेबा से हुई। वे जेबा से काफी इंप्रेस हुए।
उन्होंने जेबा को ऑफर दे दिया। जेबा ने पहले तो बहुत सोचा कि उन्हें यह सीरियल करना चाहिए या नहीं और फिर फाइनली उन्होंने हां कह दिया। अनारकली के पहले एपिसोड के बाद जेबा बहुत फेमस हो गईं और हर जगह छा गईं।
इस दौरान राज कपूर साहब अपना एक ड्रीम प्रोजेक्ट प्लान कर रहे थे, जो एक इंडो पाक लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें हीरोइन के लिए एक खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की की तलाश थी। इस फिल्म का नाम हिना था। इस फिल्म के डायलॉग हसीना मोईन ने लिखे थे। उन्होंने ही जेबा को अनारकली में देखा था, वो उनसे बहुत इंप्रेस थीं। उन्होंने ही जेबा का नाम राज कपूर को सजेस्ट किया था।
जेबा को फिल्म ऑफर की गई और उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली। 1991 में हिना फिल्म में जेबा ने हिना का रोल किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। जेबा ने कुछ और फिल्में साइन कर ली जैसे मोहब्बत की आरजू, स्टंट मैन और जय विक्रांता।