एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। TMKOC: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता उल्टा चश्मा का हर एक किरदार दर्शकों को काफी पसंद है। पिछले कई सालों से ये शो लोगों का काफी मनोरंजन करता आ रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में इस खास दिन के लिए हर देशवासी काफी उत्साहित है। देशभर में इस खास दिन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, टेलीविजन पर भी रामोत्सव के लिए खास तैयारियां की गई हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स भी भक्ति और आध्यात्मिक संगीत से लोगों को जोड़ने जा रहे हैं।
दरअसल, इस शो के मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा भक्ति धाम चैनल लॉन्च किया है। यह चैनल राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के मौके पर जलालो दीप खुशियों के मेरे श्री राम आए हैं गीत के साथ जश्न मनाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैनल में आध्यात्मिक और मनोरंजन दोनों तरह के कंटेट देखने को मिलेंगे। यह काफी दिलचस्प आइडिया है, जो कि दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। चैनल के प्रीमियर में दिखाया गया भक्ति गीत खासतौर पर राम मंदिर उद्घाटन के लिए बनाया गया है।
यह चैनल नीला फिल्म प्रोडक्शन और नीला मीडियाटेक के मेकर्स असित मोदी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि अपने किरदारों के माध्यम से दर्शकों को हर तरीके से जोड़े रखें। चैनल पर भक्ति गीत और वीडियो को मन में शांति लाने के लिए तैयार किया गया है। यह लोगों को उनके दैनिक जीवन की हलचल में सुकून देगा। जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि यह चैनल भक्ति गीतों, वीडियो और कहानियों के संग्रह से भरपूर है। इसमें दया, बबीता, जेठालाल, टप्पू, अय्यर, कोमल, चंपकलाल और कई कलाकार दर्शकों को आध्यात्मिकता से जोड़ेंगे।