एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Silk Smitha Story: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस आई हैं, जिन्होंने अपने अलग अंदाज से एक अलग ही छाप छोड़ी है। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक सिल्क स्मिता रही हैं। कॉमेडी, एक्शन और इमोशनल फिल्मों को छोड़ वे अपने बोल्ड अंदाज के लिए खूब फेमस हुईं।
सिर्फ उनके दम पर ही फिल्म हिट हो जाती थी। इतना ही नहीं मेकर्स उन्हें इसलिए कास्ट करते थे, ताकि उनकी फिल्में सुपरहिट हो। एक्ट्रेस ने 17 साल के फिल्मी करियर में साढ़े चार सौ से ज्यादा फिल्में कर ली थीं।
आज हम आपको सिल्क स्मिता की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम के यूट्यूब चैनल पर उनके बेटे होशंग गोविल ने शेयर किया है।
सिल्क स्मिता ने ज्यादातर साउथ की फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वे कुछ ही हिंदी फिल्मों में नजर आई थीं। एक्ट्रेस का जन्म 1960 में आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। सिल्क एक तेलुगु फैमिली से बिलॉन्ग करती थीं, उनका असली नाम विजयलक्ष्मी था।
उन्होंने सिर्फ चौथी कक्षा तक पढ़ाई की थी। 14 साल की उम्र में एक्ट्रेस की शादी कर दी गई, लेकिन ज्यादा दिनों तक यह शादी टिक नहीं पाई।
सिल्क अपना ससुराल छोड़कर चेन्नई आ गईं। वे फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगीं। बाद में उन्होंने एक्टिंग और डांसिंग की ट्रेनिंग ली। वीनू चक्रवर्ती ही वे थे, जिन्होंने मेकर्स को सिल्क के बारे में बताया था।
सिल्क के दोस्तों का कहना था कि वे काफी मासूम थी, ऐसे में कई बार लोगों ने उन्हें धोखा दिया। वे धीरे-धीरे अकेलेपन का शिकार होने लगी और उन्हें नशे की लत लग गई। उनके करियर पर इसका गहरा असर पड़ा। 1996 में सिल्क स्मिता ने आत्महत्या कर ली थी। सिर्फ 35 की उम्र में ही सिल्क ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सिल्क के निधन के बाद उनकी लाइफ पर एक बायोपिक भी बनी, जिसका नाम द डर्टी पिक्चर था। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने 3 नेशनल अवाॅर्ड भी जीते।