Shahrukh Khan Film: बॉलीवुड के शानदार एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख की पिछली दो फिल्में हैरी मेट सेजल और जीरो दोनों ही फ्लॉप हुई हैं। करीब 4 साल से उनकी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी है, लेकिन आज भी शाहरुख की फैन फॉलोइंग उतनी ही है। आज भी उनके फैंस शाहरुख को काफी पसंद करते हैं। फैंस को भी काफी लंबे समय से शाहरुख की फिल्मों का इंतजार है। बता दें कि अगले साल शाहरुख की चार फिल्में आने वाली हैं। इन सभी फिल्मों का बजट मिलाकर देखा जाए तो ये 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि शाहरुख की कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं।
शाहरुख की ये फिल्म जवान अगले साल जून में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं। साथ ही इसे शाहरुख की पत्नी गौरी खान के बैनर रेड चिलीज के तले प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और प्रियामणि भी अहम भूमिका में हैं।
शाहरुख की फिल्म डंकी की रिलीज डेट अभी तक नहीं आई है, लेकिन जानकारी के अनुसार यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का बजट लगभग 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच है।
यह फिल्म शाहरुख की कमबैक फिल्म होने वाली है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। पठान फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान का फुल रोल नहीं है, लेकिन उनका एक्सटेंडेड कैमियो रोल काफी चर्चा में है। ये फिल्म मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपए है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। साथ ही इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।