एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Shahrukh-Gauri Anniversary: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपनी फिल्मों और एक्टिंग से दुनिया भर में मशहूर है। उनकी एक-एक फिल्म और डायलॉग लोगों के दिलों में बसे हैं। शाहरुख अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। शाहरुख उन स्टार्स में से एक हैं, जिनकी वाइफ इंडस्ट्री में न होने के बावजूद भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। आज शाहरुख खान और गौरी खान अपनी 32वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको शाहरुख और गौरी की लव लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी मशहूर है।
करोड़ों के मालिक और मालकिन गौरी-शाहरुख अपनी एनिवर्सरी बना रहे हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उनके सभी किरदार काफी फेमस हुए हैं। उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। इसी साल उनकी फिल्म जवान रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, इस फिल्म के सुपरहिट साबित होने का क्रेडिट शाहरुख के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी को भी जाता है, क्योंकि वे ही इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरी ने शाहरुख की और भी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
2016 में रिलीज हुई 'रईस' शाहरुख की उन फिल्मों में से एक है, जिसमें लंबे समय बाद फैन्स को एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने मिला। किंग खान को काफी समय बाद उनकी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते देखा गया। 91 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म की सह-निर्माता गौरी खान थीं। फिल्म में शाहरुख ने एक शराब तस्कर की भूमिका निभाई थी, जो कारोबार को चालू रखने के लिए एसीपी मजूमदार पर हावी होने का फैसला करता है। यह किंग खान की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ काम किया था।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिलवाले में एक बार फिर सुपरहिट जोड़ी काजोल और शाहरुख खान देखने को मिले थे। इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर रोमांस करते देखा गया। दिलवाले फिल्म के प्रोड्यूसर भी गौरी खान ही थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि एक जमाने में शाहरुख और काजोल एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। राइवल माफिया फैमिली और कुछ गलतफहमी से दोनों अलग हो जाते हैं।
शाहरुख खान की केमिस्ट्री अनुष्का शर्मा के साथ भी मशहूर है। यश चोपड़ा की 'जब तक हैं जान' के बाद उनका जादू इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 'जब हैरी मेट सेजल' में देखने को मिला। 'जब हैरी मेट सेजल' को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अनुष्का, सेजल के रोल में दिखाई दीं, जो यूरोप की यात्रा के दौरान अपनी सगाई की अंगूठी खो देती है। उसे ढूंढने में मदद करते समय टूर गाइड हैरी (शाहरुख खान) से प्यार हो जाता है।
सुपरहिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फराह खान के निर्देशन में बनी है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जो कि 150 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्में शाहरुख ने चंद्रमोहन शर्मा का रोल प्ले किया है। फिल्म कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।
जीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन ये फिल्म गौरी खान की सबसे ज्यादा महंगी प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म है। इसका प्रोडक्शन कॉस्ट 200 करोड़ के आसपास था। फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया था। पहली बार शाहरुख को नाटू शाह बनाकर दिखाया गया था। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं।