एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Shah Rukh khan Birthday: आज यानी 2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख के फिल्मी करियर के कई हिट किस्से रहे हैं। उनकी फिल्में हिट होने के साथ-साथ उनकी फिल्मी लाइफ के किस्से भी काफी दिलचस्प हैं। शाहरुख ने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन 'बाजीगर' फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। आज हम आपको बाजीगर फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प इनसाइड स्टोरी बताने जा रहे हैं।
'बाजीगर' फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। इसे फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान ने बनाया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी, राखी गुलजार, जॉनी लीवर और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने काम किया था। इतने शानदार कलाकारों से भरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में शाहरुख लीड रोल में थे। बता दें कि यह फिल्म शाहरुख से पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने द कपिल शर्मा के शो में किया था। उन्होंने कहा,
“अब्बास-मस्तान ने फिल्म बाजीगर के लिए मेरे बारे में विचार किया। इसकी कहानी मुझे और मेरे पिता सलीम खान को सुनाई। हमे फिल्म की स्टोरी अच्छी लगी, हालांकि हमने उन्हें इसमें मां के रोल के किरदार के लिए सुझाव दिया। मुझे एक्टर का किरदार थोड़ा निगेटिव लगा। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म में मां का रोल तो फाइनल हो गया और मेरा रोल कट गया। लेकिन मुझे ये अच्छा लगा कि शाहरुख खान ने इस किरदार में बेहतरीन काम किया।” दरअसल, 'बाजीगर' से पहले सलमान, डायरेक्टर सूरज बडजात्या की मैंने प्यार किया से एक रोमांटिक हीरो के रूप में लोगों के सामने आए थे। ऐसे में बाजीगर फिल्म में एंटी हीरो किरदार की वजह से सलमान ने फिल्म नहीं की।
'बाजीगर' फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। शिल्पा के डेब्यू के पीछे की कहानी काफी बड़ी रोचक है। हालांकि, इससे पहले यह फिल्म रोजा फेम मधु को ऑफर हुई थी। मधु, 'सीमा चोपड़ा' का रोल नहीं कर पाईं और यह रोल शिल्पा को ऑफर किया गया। सीमा के किरदार के दम पर शिल्पा ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पहले शिल्पा 'गाता रहे मेरा दिल' नाम की हिंदी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी। लेकिन वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। बाजीगर फिल्म में शाहरुख ने एंटी हीरो का फिल्म किया, जब इंडस्ट्री में इस बारे में सोचा भी नहीं जा रहा था।
इससे एक साल पहले शाहरुख ने 'दीवाना' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहरुख ने फिल्म में नेगेटिव किरदार प्ले किया था। अजय मेहरा के रोल में शाहरुख को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद बाजीगर फिल्म का आना शाहरुख के लिए काफी टर्निंग प्वाइंट था। इसके बाद वे डर, अंजाम, फैन, डॉन और रईस जैसी फिल्मों में एंटी हीरो का रोल प्ले किया था। 'बाजीगर' फिल्म में कमाल की एक्टिंग के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवाॅर्ड भी मिला था।
शाहरुख की फिल्म को तो सफलता मिली ही, लेकिन इस फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे। कुमार सानू का गाना 'ये काली काली आंखें', आशा भोंसले का 'किताबें से बहुत सी' और विनोद राठौड़ का 'छुपाना तो नहीं आता', जैसे कई गाने आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। इन गानों को देव कोहली, नवाब आरजू और रानी मलिक जैसे शानदार गीतकारों ने लिखा था। वहीं, म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने इन गानों में चार चांद लगा दिए थे।