Salman Khan का पीछा नहीं छोड़ रहा यह केस, कोर्ट ने दिए 28 सितंबर को पेश होने के आदेश
Salman Khan के वकीलों ने अभिनेता के व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी, जिसे जज राघवेंद्र कच्छवाह ने खारिज कर दिया।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 16 Sep 2020 03:41:07 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Sep 2020 08:40:17 AM (IST)
Salman Khan Case: सुपर स्टार सलमान खान अभी बिग बॉस की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक पुराना कोर्ट केस उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। यह है राजस्थान का काला हिरण शिकार मामला। इस केस में सुनवाई चल रही है और जोधपुर की कोर्ट ने Salman Khan को 28 सितंबर को फिर पेश होने के लिए कहा है। यह 22 साल पुराना केस है, जिसमें Salman Khan पर हिरण का शिकार करने और अवैध हथियार रखने का आरोप है। इसी से जुड़े एक केस में Salman Khan बरी हो चुके हैं। यह पूरा मामला फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान का है। सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी आरोप बनाया गया था।
मामले में Salman Khan ही दोषी ठहराए गए थे। बाकी सितारों को बरी कर दिया गया था। 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया था।
Salman Khan के खिलाफ अभी जिस केस की बात हो रही है वो जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रहा है। बीते सोमवार को हुई सुनवाई में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और जज ने सलमान खान को भी पेश होने के कहा। सलमान खान के वकीलों ने अभिनेता के व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी, जिसे जज राघवेंद्र कच्छवाह ने खारिज कर दिया। जज ने Salman Khan के वकीलों रुख पर नाराजगी भी जाहिर की है। पूरे मामले में राजस्थान सरकार भी पार्टी है। देखने यह होगा कि सलमान की इस पेशी से क्या बिग बॉस की उनकी शूटिंग पर असर पड़ता है या नहीं?