एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Who is Gracy Singh: मुन्ना भाई एम बी बी एस फिल्म की सुमन और लगान फिल्म की गौरी ग्रेसी सिंह ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। उनके फिल्मी करियर में ये दोनों रोल टर्निंग पाॅइंट साबित हुए थे। ग्रेसी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की और कई बड़ी-बड़ी मूवीज में लीड रोल प्ले किया। 20 जुलाई 1980 में ग्रेसी सिंह का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। बचपन से उन्हें डांस करने का काफी शौक था। उनके माता-पिता ने उन्हें क्लासिकल डासिंग सिखाया। उनके फिल्मी करियर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम के यूट्यूब चैनल पर उनके बेटे होशांग गोविल ने शेयर किया है।
दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेसी सिंह ने एक डांसर के तौर पर थिएटर जाॅइन कर लिया। इसके साथ-साथ वे मॉडलिंग भी कर रही थीं। एक दिन ग्रेसी फेमस प्रोड्यूसर संजीव भट्टाचार्य से मिलीं। वे उस समय अपने नए सीरियल के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रहे थे।
1997 में आए 'अमानत' सीरियल में ग्रेसी को कास्ट किया गया। यह एक सक्सेसफुल सीरियल था, जिसके बाद ग्रेसी को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। उस समय आमिर खान अपनी फिल्म 'लगान' के लिए किसी लड़की को ढूंढ रहे थे, जो अच्छी डांसर हो। ग्रेसी ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं।
साल 2002 में रिलीज हुई 'लगान' फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद ग्रेसी सिंह ने गंगाजल, अरमान और मुन्ना भाई एम बी बी एस जैसी फिल्मों में काम किया। मुन्ना भाई एम बी बी एस में ग्रेसी ने सुमन का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों को अच्छी तरह याद है।
करियर की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को काफी ज्यादा कामयाबी मिल गई थीं। ऐसे में वे अब अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करने लगीं। उन्होंने अपना मन बना लिया था कि वे बोल्ड सीन्स नहीं करेंगी। ऐसे में उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आना कम हो गए।
जब ग्रेसी को एहसास हुआ कि उनका फैसला गलत था, तो उन्होंने सभी तरह की फिल्में साइन करना शुरू कर दी। जल्दबाजी में उन्होंने एक ऐसी फिल्म साइन कर ली, जिससे उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया। इस फिल्म का नाम था देशद्रोही। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
कई सालों बाद ग्रेसी ने फिर एक्टिंग की दुनिया में एक सीरियल के जरिए कदम रखा। उन्होंने टीवी सीरियल संतोषी मां में देवी संतोषी का किरदार निभाया था।