Manoj Kumar Birthday: बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार को कौन नहीं जानता, लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि फिल्मों में काम करने का फैसला उन्होंने अकेले नहीं लिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फिल्म के लिए जब मनोज कुमार को लीड रोल ऑफर हुआ, तो उन्होंने इस रोल को करने के लिए थोड़ा वक्त मांगा था। दरअसल, मनोज कुमार ने पहले इस बारे में अपने मंगेतर शशि गोस्वामी को बताया और उनसे इजाजत मिलने के बाद ही फिल्म करने के लिए हामी भरी थी। 24 जुलाई 1937 को जन्में मनोज कुमार ने फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए, जो आज तक याद किए जाते हैं और लोगों के जहन में ताजा है।
अपने करियर में मनोज कुमार ने देशभक्ति से जुड़ी कई सारी फिल्में की और इसी वजह से उन्हें भारत कुमार बुलाया जाने लगा। कम ही लोग ये जानते होंगे कि मनोज कुमार सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक लेखक और निर्देशक भी रहे हैं। उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है। दरअसल, बचपन में वे एक फिल्म देखने गए थे जिसमें दिलीप कुमार लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम मनोज कुमार था। वे दिलीप कुमार के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसी वक्त सोच लिया था कि वो हीरो बनेंगे तो यही नाम रखेंगे।
1957 में एक फैशन फिल्म में छोटी सी भूमिका के साथ उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके कुछ साल बाद साल 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उनसे 'जय जवान, जय किसान' नारे पर एक फिल्म बनाने के लिए कहा था। इसी का नतीजा 1967 में फिल्म 'उपकार' के रूप में सामने आया। मनोज कुमार की यह फिल्म काफी पसंद की गई थी। मनोज कुमार को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही साल 2015 में उन्हें फिल्म में अपने योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।