एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Elvish Yadav FIR: बिग बाॅस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। अब वे एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से वे जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फाॅर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है।
वहीं, अब हाल ही में एल्विश ने एक वीडियो जारी कर इस पूरी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सफाई पेश की है। एल्विश ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे कह रहे हैं, "मैं सुबह उठा, मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ। पूरे मीडिया में ये चीज हो रखी है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही है, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लग रहे हैं, सारे बेबुनियाद हैं, सारे फेक हैं। 1 पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है। मैं पूरा सहयोग करने को तैयार हूं, यूपी पुलिस के साथ। मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस को, पूरे प्रशासन को, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को कि मेरी एक पर्सेंट भी इस चीज में यदि इनवाॅल्वमेंट मिल जाती है, तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।"
एल्विश ने आगे कहा, "मीडिया से रिक्वेस्ट के कृपा करके जब तक आपके पास ठोस सबूत न हो जाए, प्लीज मेरा नाम खराब न करें। ये जितने भी इल्जाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दूर-दूर तक। 100 मील तक मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अगर ये प्रूव होते हैं, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।"
गौरव गुप्ता का कहना है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सापों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही वे गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। बताया गया है कि विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नाम के एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को शिकायतकर्ता ने दी।
2 नवंबर को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हाॅल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। तभी वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई। इनके पास 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश यादव की गिरोह से संलिप्तता की जा रही है।
पिछले दिनों भी एल्विश ने कथित तौर पर जबरन वसूली काल मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कराई थी 25 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। एल्विश ने पुलिस को बताया था कि उन्हें एक अनजान नंबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग का कॉल आया था।