Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ सुनवाई 20 दिसंबर को
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: इससे पहले नवंबर में दिल्ली की अदालत ने Jacqueline Fernandez को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, इसलिए यह जमानत देने का मामला बनता है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 12 Dec 2022 10:45:31 AM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Dec 2022 12:17:05 PM (IST)
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ अब 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले सोमवार को सुनवाई के लिए अभिनेत्री पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। थोड़ी देर की बहस के बाद सुनवाई टाल दी गई। यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। ठगी के आरोपों में सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है। जैकलीन की ओर से वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे कोर्ट में दलील पेश करेंगे। माना जा रहा है कि Jacqueline Fernandez पर आरोप तय करने को लेकर आज बहस होगी।
जमानत पर हैं Jacqueline Fernandez
इससे पहले नवंबर में दिल्ली की अदालत ने Jacqueline Fernandez को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, इसलिए यह जमानत देने का मामला बनता है। इसके बाद अभियोजन पक्ष ने आरोपों पर बहस करने के लिए समय मांगा था। इस पर 24 नवंबर को हुई सुनवाई में अदालत ने मामले में बहस 12 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी थी।
विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर इस शर्त पर राहत दी थी कि वह अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई बार अभिनेत्री से पूछताछ कर चुका है।
Jacqueline Fernandez को पहली बार पूरक चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित किया गया था। ED ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जेल में बंद चंद्रशेखर पर कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को धोखा दिया और यह रकम अभिनेत्री पर लुटाई। इस तरह यह मनी लॉन्ड्रिंग के केस माना गया।