Happy Birthday Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ। उनके पिता रणधीर कपूर और मां बबिता भी लंबे समय तक बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं। उनकी बहन का नाम करीना कपूर है, जिनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती हैं। करिश्मा ने अपनी शुरुआती शिक्षा जमनाबाई स्कूल, मुंबई और वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की पढ़ाई की। करिश्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी से की थीं। बता दें कि, जब करिश्मा ने बॉलीवुड में एंट्री ली तो लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया था। हेयर स्टाइल और लुक की वजह से लोग उन्हें लेडी रणधीर कपूर कहते थे, वहीं कुछ लोग उन्हें लड़का भी कहते थे।
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
लगातार फ्लॉप हुई थी करिश्मा की फिल्में
पहली फिल्म प्रेम कैदी के फ्लॉप होने के बाद करिश्मा की बैक-टू-बैक 5 फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। इसके बाद साल 1992 में आई फिल्म जिगर और 1993 में रिलीज हुई फिल्म अनाड़ी में उनके शानदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई। करिश्मा की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद करिश्मा ने कई फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रहीं। इनमें राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, हीरो नंबर 1, जुड़वा, बीबी नंबर 1, हम साथ साथ हैं, जानवर, दुल्हन हम ले जायेंगें, चल मेरे भाई, फिजा, शिकारी, जुबैदा, आशिक और हाँ मैंने भी प्यार किया है जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram🕶 #saturdayswag @prabalgurung @tanghavri
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा का अफेयर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से रहा है। इसके बाद उनका नाम अभिषेक बच्चन के साथ भी जोड़ा गया। इन्हीं सब खबरों के बीच करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी कर ली। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया। करिश्मा के दो बच्चे भी हैं बेटा कियान कपूर और बेटी समायरा कपूर।
View this post on InstagramAlways lovely to be amongst family ❤️@nandanitasha @neetu54 #papa #aunt #traveldiaries #newyork
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
गोविंदा के साथ हिट हुई जोड़ी
करिश्मा कपूर ने उस दौर के सभी सुपरहिट हीरो सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, अक्षय कुमार, अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्में कीं। लेकिन, गोविंदा और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। करिश्मा ने अंदाज अपना अपना (1994), राजा बाबू (1994), दुलारा (1994), कुली No-1 (1995), साजन चले ससुराल (1996), हीरो No-1 (1997) जैसी कई शानदार फिल्में कीं। फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
View this post on InstagramA post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
View this post on InstagramMerry Christmas 🎄🎅🏼⛄️❤️ #thisisus #christmaseve
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
View this post on Instagram🌟 in @sabyasachiofficial #kochi
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on