एजेंसी, कोटा (राजस्थान)। यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार चर्चा में है। ताजा खबर यह है कि राजस्थान में कोटा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने और रिहा किए जाने के बाद एल्विश यादव ने पलटवार किया है।
एल्विश यादव का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। उसे पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है। वह भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर मानहानि का केस करेगा।
एल्विश यादव ने अपने ताजा वीडियो में कहा, मैं ऐसे नहीं छोड़ता। मेनका गांधी ने मुझे सांप और उनका जहर सप्लाई करने वालों का सरगना बता दिया। उसने फैन्स से अपील की कि वे चिंता न करें। उसने कुछ नहीं किया और वह जल्द इन आरोपों से बरी हो जाएगा।
Elvish yadav confirms that he will file a defamation case against Maneka Gandhi and his Ngo 🙏.
STOP DEFAMING ELVISH #ElvishYadav
— Rudra 🚩 (@rudrastics) November 4, 2023
एल्विश यादव ने उन लोगों को भी मैसेज दिया, जो उसकी इमेज खराब करने वाले पोस्ट वायरल कर रहे हैं। उसने कहा, जैसे मेरी बदनामी वाली पोस्ट आगे बढ़ाए हैं, वैसे ही जब मुझे क्लीन चिट मिल जाएगी, तब भी पोस्ट को वायरल करना। तब दोगलपन मत दिखा देना।
एल्विश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा और इससे सटे इलाकों में होने वाली रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करता है। इसे नशे में इस्तेमाल किया जाता है। मामले में नोएडा में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। तब से एल्विश यादव फरार था।
इसके बाद खबर आई कि एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कोटा पुलिस ने नोएडा पुलिस से सम्पर्क साधा। बाद में उसे रिहा कर दिया गया।
बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि एल्विश यादव ने इस मामले में वीडियो के जरिए अपनी सफाई दी है। शुक्रवार को भी उन्होंने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
उसने वीडियो में कहा था, “मैं सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में। जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं, सब बेबुनियाद हैं, फेक हैं और एक प्रतिशत भी में सच्चाई है नहीं हैं'।