Dev Anand 100th Birth Anniversary: 80 के दशक में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे देव आनंद एक बेहतरीन एक्टर थे। देव आनंद ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। आज एक्टर भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े कोई न कोई किस्से चर्चा में आ ही जाते हैं। 26 सितंबर को 100 साल पहले हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देव आनंद का जन्म हुआ था। कल इस लीजेंडरी एक्टर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी। इस खास दिन पर हम आपको उनके प्यार का किस्सा बताने जा रहे हैं। देवानंद का दिल बाॅलीवुड एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक पर आया था। कल्पना का असली नाम मोना था।
फिल्मों में आने के बाद मोना को नया नाम कल्पना मिला। कल्पना ही देव आनंद की पत्नी बनीं। दोनों के प्यार के किस्से ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी। इससे पहले देव आनंद सुरैया के दीवाने थे, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।
देवानंद ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा था, सुरैया की नानी को हमारी प्रेम कहानी पसंद नहीं आई थी। उनके घर में उनकी नानी की इजाजत के बगैर कुछ नहीं होता था, जिसके कारण बाद में सुरैया और देव आनंद अलग हो गए थे। उन्होंने कहा, सुरैया एक मुस्लिम परिवार से थीं और मैं हिंदू परिवार से था।
फिल्मों में काम करने के दौरान देव आनंद की मुलाकात कल्पना से हुई। कल्पना उस समय एक फेमस एक्ट्रेस थीं। साथ ही उन्होंने मिस शिमला का खिताब भी जीता था। साल 1954 में उन्होंने फिल्म टैक्सी ड्राइवर में देव आनंद के साथ काम किया था।
फिल्म के सेट पर ही दोनों के प्यार की शुरुआत हो गई थी। दोनों ने देर न करते हुए एक दिन लंच ब्रेक में शादी कर ली। अपने जीवन के आखिरी दिनों तक कल्पना कार्तिक, देव आनंद के साथ ही रहीं। कल्पना ने सिर्फ 5 फिल्मों में काम किया और इन पांच फिल्मों में देव ही उनके हीरो थे। देव आनंद और कल्पना ने आंधियां, हाउस नंबर 44, टैक्सी ड्राइवर, नौ दो ग्यारह जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।