एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Rishi Kapoor Interesting Facts: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। लगभग 50 साल उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दिए हैं। ऋषि ने अपनी फिल्मों और अपने किरदारों से लोगों के खूब दिल जीते हैं।
जितनी ऋषि की प्रोफेशनल लाइफ दिलचस्प रही है, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ दिलचस्प थी। एक्टर अनुपम खेर के टाॅक शो ‘द अनुपम खेर शो’ में एक बार ऋषि कपूर ने अपने पिता से जुड़ा बहुत ही दिलचस्प किस्सा सुनाया था।
काफी कम लोग ये बात जानते हैं कि ऋषि कपूर ने कभी भी अपने पिता को पापा कहकर नहीं बुलाया। वे हमेशा अपने पिता राज कपूर को ‘साहब’ कहकर बुलाते थे। इसके पीछे आखिर क्या कारण है, इस बारे में ऋषि कपूर ने खुद ही खुलासा किया था। जब अनुपम खेर ने ऋषि से पूछा कि आप अपने पिता को साहब कहकर बुलाते थे, इसके पीछे क्या कारण था।
हां जी साहब वो ऐसा है कि मैं बात कर रहा हूं ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म की। वहां तो शायद मेरी उम्र थी 15-16 साल की। तो वहां पापा बोलना मुनासिब नहीं समझता था। क्योंकि सेट पर वहां सब उन्हें साहब ही बोलते थे, तो मैंने भी साहब बोलना शुरू कर दिया। मेरा बचपन का दोस्त भी उन्हें साहब बोलता था। - एक्टर ऋषि कपूर
इसके बाद जब बाॅबी फिल्म बन रही थी, तो डिंपल मेरे पापा को पापा ही बोलती थी। लेकिन फिर भी सेट पर सब साहब बोलते थे, तो मैं भी उन्हें साहब ही बोलता था। ऐसा नहीं है, आई लव माय फादर, लेकिन एक अफेक्शन और रिस्पेक्ट के कारण मैं उन्हें राज साहब, साहब, राज जी ये बोलने लगा था।