एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जुलाई महीने में दोनों सात फेरे लेंगे। इससे पहले कपल के लिए अंबानी परिवार ने ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है। यह फंक्शन्स आज यानी 1 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं, जो कि 3 मार्च तक चलेंगे। पिछले दो दिनों से गुजरात में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स चार चांद लगा रहे हैं। बीते दिन की सितारे जामनगर पहुंचे। इन सितारों को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया।
बता दें कि जामनगर एयरपोर्ट हर दिन सिंगल डिजिट लैंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आज करीब 50 से ज्यादा लैंडिंग होने वाली है। जामनगर एयरपोर्ट को रिलायंस द्वारा सजाया जा रहा है। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि जामनगर में ही क्यों प्री वेडिंग फंक्शन्स आयोजित किए जा रहे हैं। दरअसल, अंबानी फैमिली के जामनगर से गहरे पारिवारिक संबंधों के कारण इन ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन्स को उस जगह आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, आज मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड फंक्शन्स में शामिल होंगे।
वहीं, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, बाॅलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, साउथ डायरेक्टर एटली कुमार, हाॅलीवुड स्टार रिहाना, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, रानी मुखर्जी, महेंद्र सिंह धोनी, बोनी कपूर समेत कई सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि G20 के बाद यह भारत में वीआईपी लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा है।
ये सभी वीआईपी जामनगर में तीन दिनों तक रहेंगे। इतना ही नहीं मेहमानों की लिस्ट में राष्ट्र अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्र अध्यक्ष, वैश्विक व्यापार जगत के बड़े नाम शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाले सभी प्री वेडिंग फंक्शन्स थीम पर आधारित हैं।
बता दें कि दिल्ली और मुंबई से जामनगर तक लाने और वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड पॉप-आइकन रिहाना आज फंक्शन्स में परफॉर्म करने वाले हैं। पहले दिन के प्री वेडिंग फंक्शन को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ नाम दिया है।
इसमें मेहमानों को काॅकटेल ड्रेसअप रखने को कहा गया है। दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ फंक्शन होगा, इसमें जंगल फीवर ड्रेस कोड रखा गया है। तीसरे दिन दो फंक्शन टस्कर ट्रेल्स और सिग्नेचर होंगे। इसमें एक प्रोग्राम आउटडोर होगा, जहां मेहमान प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाएंगे। वहीं, आखिरी कार्यक्रम में सभी हेरिटेज भारतीय ड्रेसअप में नजर आएंगे।