ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हमसा नंदिनी, कीमोथेरेपी के बाद ऐसी हो गई हालत
डॉक्टरों ने बताया कि कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला था और मैंने इसे जल्दी पहचान लिया।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 21 Dec 2021 01:04:37 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Dec 2021 01:06:04 PM (IST)
दक्षिण भारतीय फिल्मों के विख्यात अभिनेत्री हंसा नंदिनी को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है। Hamsa Nandini को तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बेहद दमदार पोस्ट शेयर किया है। Hamsa Nandini ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया, लेकिन तब फैंस को पता नहीं था कि वह कैंसर से जूझ रही हैं।
हम्सा ने अपने इंस्टाग्राम पर गंजे लुक में कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा मैसेज भी शेयर किया है। इस पोस्ट में Hamsa Nandini ने कहा है कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला शॉक हो गई, लेकिन साथ ही यह भी लिखा कि वह कैंसर को खुद पर हावी नहीं होने देंगी।
Hamsa Nandini की मां की भी ब्रेस्ट कैंसर से हुई थी मौत
गौरतलब है कि Hamsa Nandini जब 18 साल की थी, तब उनकी मां की भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जिंदगी में कोई भी मोड़ आए, कितनी भी नाइंसाफी क्यों न लगे, लेकिन मैं शिकार होने से इनकार करती हूं। मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता को नकारती हूं। मैं नहीं छोडूंगा। प्यार और हिम्मत से आगे बढ़ूंगी और पूरे जोश से लड़ूंगी।
4 माह पहले हुई थी कैंसर की गांठ
शेयर पोस्ट में Hamsa Nandini ने लिखा है कि 4 महीने पहले मुझे अपने ब्रेस्ट में गांठ महसूस हुई। उन्होंने आगे लिखा- कई स्कैन और टेस्ट के बाद मैं पूरी हिम्मत के साथ ऑपरेशन थिएटर गई, जहां गांठ को हटा दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला था और मैंने इसे जल्दी पहचान लिया। लेकिन यह राहत अल्पकालिक थी क्योंकि मुझे वंशानुगत स्तन कैंसर के लिए पॉजिटिव पाया गया था। मुझे जीवन में एक और स्तन कैंसर होने की 70 प्रतिशत संभावना है। अब तक मैंने 9 कीमोथेरेपी पूरी कर ली है और 7 बाकी हैं।