आदित्य रॉय कपूर ने 'ओके जानू' के बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम नहीं किया। उनकी 'फितूर' जिससे उन्हें बहुत उम्मीदें थीं, खास कामयाब नहीं रही थीं तो दूसरी तरफ उनकी फिल्म 'ओके जानू' को भी लोगों ने पसंद नहीं किया था। यही वजह है कि उन्होंने एक ब्रेक ले लिया था। उन्हें लगातार ऐसे ऑफ़र मिल रहे थे, जिसमें वह सिर्फ स्क्रीन पर नजर तो आते लेकिन उनके पास खुद के लिए कुछ करने के लिए नहीं होता और वह हरगिज नहीं चाहते थे कि ऐसा हो। बता दें कि आदित्य के भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अभिनेत्री विद्या बालन ने शादी की है और विद्या का कहना है कि वह सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ उनकी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी। विद्या को लगता है कि प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्ते को अलग ही रखना चाहिए। ऐसे में जब आदित्य से जानने की कोशिश की गई कि क्या वह कभी विद्या के साथ फिल्म करेंगे? तो आदित्य कहते हैं कि क्यों नहीं करूंगा।
आदित्य ने कहा ''मैं तो जरूर करूंगा। विद्या जितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं, उनके साथ कौन नहीं काम करना चाहेगा। मैं यह मौका कभी नहीं गवाऊंगा। मुझे उनके साथ काम करने में कोई भी परेशानी नहीं हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी किसी ने विद्या के साथ फिल्म ऑफ़र नहीं की ! आदित्य कहते हैं कि अब तक तो नहीं की है लेकिन अगर किसी भी प्रोजेक्ट में दोनों को साथ जुड़ने का मौका मिलेगा तो वह फ़ौरन हां कह देंगे।
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर जल्द ही अभिषेक बर्मन की फिल्म 'कलंक' में नजर आने जा रहे हैं, जो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन कर तैयार है। आदित्य को कलंक का उनका किरदार बेहद पसंद आया और इस फिल्म के लिए उन्होंने कई किताबें पढ़ीं और पुराने दौर की कई फिल्में भी देखीं। इसके बाद आदित्य के पास 'सड़क 2' है जिसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। आदित्य ने 'मलंग' के लिए भी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।