Pathaan Movie Release: 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई ‘पठान’ फिल्म, विदेशों में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज
Pathan Movie Release पठान को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा, यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सर्वोच्च होगा।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 25 Jan 2023 10:57:44 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Jan 2023 11:08:13 AM (IST)
Pathan Movie Release। बहुत दिनों से भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान आखिरकार आज रिलीज हो गई। यह आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी फिल्म है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम भूमिका निभाई हैं। यशराज फिल्म्स की रोमांच से भरी फिल्म पठान, दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो चुकी है। इसके पहले ही विदेशी क्षेत्रों में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
100 से ज्यादा देशों में रिलीज
पठान को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया गया है। यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सर्वोच्च होगा। इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने खुलासा किया कि पठान किसी भी यशराज फिल्म्स के लिए विदेशी क्षेत्रों में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। उन्होंने आगे बताया, “महामारी के बाद, थिएटर व्यवसाय के पुनः प्रवर्तन को ध्यान में रखते हुए,यह एक बहुत ही खुशी की बात है। पठान को 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा। यह यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है और यह देखना अद्भुत है कि कैसे हमारी उत्कृष्ट फ्रेंचाइजी हर फिल्म के साथ मजबूती से आगे बढ़ती जा रही है। हम पठान के बारे में बहुत उत्साहित हैं और यह विदेशी क्षेत्रों से अच्छा संचय करेगी। यह फिल्म साल के शुरुआत में थिएटर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में उत्साह को फिर से वापस लाने में सक्षम होगी।”
यश राज फिल्म्स ने अब तक फिल्म की जितनी भी ऐसेट्स को रिलीज़ किया हैं वो टीज़र से ही सुपर-हिट साबित हुई हैं, दो गाने बेशरम रंग और झूम जो हाल ही में रिलीज़ किया गया है। पठान को लेकर चर्चा की एक और बड़ी वजह यह है कि देश के दो सबसे बड़े मेगास्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण यशराज फिल्म्स की पठान में साथ में काम कर रहे हैं। वे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, उनके ब्लॉकबस्टर ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर है।