एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Mission Raniganj Collection Day 1: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म 1989 की कोयला खदान की कहानी पर बनी है। फिल्म में अक्षय जसवंत सिंह गिल के रोल में नजर आ रहे हैं। जसवंत सिंह ने एक साथ छह दर्जन से ज्यादा मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू आ रहे हैं। 'मिशन रानीगंज' के साथ भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' भी रिलीज हुई हैं।
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। यह फिल्म एडल्ट एजुकेशन पर आधारित थी। वहीं, अब 'मिशन रानीगंज' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। इस फिल्म की भूमि और राजवीर की फिल्म से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 'मिशन रानीगंज' को लेकर जिस तरह से दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा था, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की इस फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ की कमाई की है।
'मिशन रानीगंज' ने उम्मीद से काफी कम कमाई की है। मोटे बजट पर बनी इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ इतना ही रहा है। दरअसल, 13 नवंबर 1989 को रानीगंज के महाबीर खदान में कोयले की खदानों का ब्लास्ट कर तोड़े जाने के दौरान वाॅटर टेबल की दीवार पर क्रैक आ गया। जिसके कारण पानी तेजी से इन दरारों में बहने लगा। वहां काम कर रहे 220 लोगों में से छह की मौत हो गई। जो लिफ्ट के पास थे, उन्हें जल्दी बाहर खींच लिया गया। इसके बावजूद 65 मजदूर वहां फंसे रह गए। इस हादसे के समय जसवंत सिंह गिल बतौर एडिशनल चीफ माइनिंग डायरेक्टर वहां थे। उन्होंने 65 मजदूरों की जान बचाई थी।