Jigra box office Day 3: आलिया भट्ट की फिल्म की कमाई पर रविवार की सुस्ती का असर, पहले वीकेंड पर आए 16.75 करोड़
त्योहारी सीजन में खासतौर पर फिल्मों को रिलीज किया जाता है, ताकि दर्शकों का मनोरंजन कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की जा सके, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बीते शुक्रवार को रिलीज दोनों फिल्मों - आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 01:20:33 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Oct 2024 02:57:50 PM (IST)
फिल्म के लिए यह हफ्ता अहम माना जा रहा है। HighLights
- बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी आलिया भट्ट की फिल्म
- भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है ‘जिगरा’ की कहानी
- रविवार को छुट्टी होने के बाद भी गिरी फिल्म की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Jigra box office Collection)। आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' बीते 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुक्रवार के बाद शनिवार को फिल्म की कमाई के अच्छे आंकड़े थे, लेकिन रविवार डाउन रहा।
कुल मिलाकर फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 16 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी है। विशेषज्ञों की नजर यह फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है। शुक्रवार को फिल्म ने 4.55 करोड़ हासिल किए थे। शनिवार को यह आंकड़ा 6.55 करोड़ पर पहुंच गया, लेकिन रविवार को 5.65 करोड़ की ही कमाई हो सकी।
बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से मुकाबला
- बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ का मुकाबला राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से हो रहा है। हालांकि यह फिल्म भी वीकेंड पर कुछ खास नहीं कर पाई।
- दोनों फिल्मों के पहले वीकेंड कलेक्शन के आंकड़ों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म फिर भी 'जिगरा' से आगे रहने में कामयाब रही। इससे आलिया के फैंस चिंता में हैं।
- राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने भारत में अपना पहला वीकेंड 18.65 करोड़ रुपये की कमाई के साथ समाप्त किया। रविवार को फिल्म की कमाई लगभग 6.25 करोड़ रुपए रही।
त्योहारी सीजन में नाकाम रही दोनों फिल्में
‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, दोनों के प्रमोशन पर मोटा पैसा खर्च किया गया है। इसके बावजूद दोनों फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने में विफल रही हैं, खासकर त्योहारी वीकेंड में।
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारों की छुट्टियां फिल्मों के लिए बहुत बड़ा मौका होती हैं। दोनों फिल्मों का नाकाम रहना निश्चित रूप से एक बड़े अवसर की बर्बादी की तरह लगता है।
हिंदी फिल्म उद्योग त्योहारी सीजन में बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाने के लिए इस दिवाली भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की रिलीज पर बहुत अधिक भरोसा कर रहा है। दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है फिल्म ‘जिगरा’
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक बहन विदेश में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देती है।