एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा कायम है। 'गदर 2' को रिलीज हुए डेढ़ महीने बीत चुके हैं। इसके बावजूद फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। 50 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी 'गदर 2' कम ही सही लेकिन कमाई कर रही है। इतने लंबे समय तक किसी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी बड़ी बात है। 'गदर 2' की सक्सेस पर सनी देओल और मेकर्स कुछ दिनों पहले ही पार्टी कर चुके हैं। 'गदर 2' सक्सेस को देखते हुए अनु शर्मा ने 'गदर 3' का भी ऐलान कर दिया है।
हाल ही में 'गदर 3' को लेकर कई अपडेट भी सामने आईं। 'गदर 2' की पूरी टीम ने फिल्म के 500 करोड़ के पार होने पर खूब जश्न मनाया था। बता दें कि सनी देओल की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड पर इस फिल्म ने जमकर कमाई की। कमाई का यह सिलसिला अभी तक जारी है। धीमी रफ्तार से कमाई के साथ 'गदर 2' ने 'पठान' फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म के 50वें दिन कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'गदर 2' ने 20 लाख तक की कमाई की है।
22 सालों के बाद लौटी तारा और सकीना की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है। इस फिल्म की रिलीज के समय दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई। रिलीज के इतने दिनों बाद भी इस फिल्म का लाखों में कमाई करना काफी बड़ी बात है। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने हिंदी में 524.53 करोड़ कमाए थे। 'गदर 2' ने 524.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं 'गदर 2' हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।